- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Adani Ports, Zepto
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर अडाणी पोर्ट्स से जुड़ी रही। अडाणी पोर्ट्स के शेयर 24 जून से BSE सेंसेक्स पर कारोबार करेंगे। अडाणी ग्रुप की कंपनी विप्रो की जगह लेगी। समय-समय पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव किया जाता है। वहीं इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो ने 3.6 बिलियन डॉलर (30,064 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी 5,553 करोड़ रुपए फंड जुटाया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 53वीं मीटिंग होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 24 जून को सेंसेक्स में शामिल होगी अडाणी पोर्ट्स: IT कंपनी विप्रो बाहर होगी; अडाणी पोर्ट 6 महीने में 45% चढ़ा, विप्रो केवल 13%
अडाणी पोर्ट्स के शेयर 24 जून से BSE सेंसेक्स पर कारोबार करेंगे। अडाणी ग्रुप की कंपनी विप्रो की जगह लेगी। समय-समय पर 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव किया जाता है। इसी के तहत अडाणी पोर्ट को सेंसेक्स में शामिल और विप्रो को बाहर किया जा रहा है।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स पहली कंपनी है जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 में अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स दोनों ही शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. जेप्टो ने ₹5,553 करोड़ फंड जुटाया: इसकी वैल्यूएशन ₹30,064 करोड़ हुई, जल्द IPO ला सकती है कंपनी
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो ने 3.6 बिलियन डॉलर (30,064 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी 5,553 करोड़ रुपए फंड जुटाया है। जेप्टो ने इससे पहले अगस्त 2023 में 235 मिलियन डॉलर (1,962 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (11,691 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
जेप्टो ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, जब निवेशक स्टार्टअप में पैसे डालने में काफी सतर्क हो गए हैं। पूरी तरह से इस प्राइमरी राउंड में जेप्टो ने ग्लेड ब्रूक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैची ग्रूम जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में यह फंड जुटाया है। मेजॉरिटी निवेश तो इन निवेशकों का ही है और बाकी पैसा नए निवेशक जैसे कि एवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड, एवरा और अन्य ने निवेश किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज ने SEBI के पास ड्राफ्ट-पेपर्स जमा किए: IPO के जरिए 3,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है कंपनी
अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। एजुकेशन-फोकस्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ने IPO लाने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल किए हैं।
अवांसे फाइनेंशियल IPO के जरिए 3,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस की एफिलिएट कंपनी ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड इस NBFC फर्म को सपोर्ट कर रही है। अवांसे फाइनेंशियल IPO के जरिए जुटाए गए फंड का यूज अपने कैपटिल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. स्टेनली लाइफस्टाइल्स का IPO ओपन हुआ: 25 जून तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,760
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जून को ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 25 जून तक बोली लगा सकते हैं। 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹537.02 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ के 5,420,054 नए शेयर इश्यू कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹337.02 करोड़ के 9,133,454 शेयर बेच रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. इन्फिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग
टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने बजट सेगमेंट में नोट सीरीज का एक और फोन ‘इनफिनिक्स नोट 40 5G’ लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कंपनी दे रही है। वहीं, इन्फिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट दी गई है।
स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी कंपनी ने दिया है। इसे चार्ज करने के लिए 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। इन्फिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 19,999 रुपए है। हालांकि, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपए की छूट मिल रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर बताया है कि इस स्मार्टफोन की सेल 26 जून से शुरू होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़िए
ITR फाइल करना क्यों जरूरी: गलत फाइलिंग पर देना पड़ सकता है जुर्माना, यहां देखें रिटर्न फाइन करने से जुड़ी जरूरी बात
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। अभी इसमें करीब 40 दिन का समय बचा है। लेकिन समय होने के बावजूद कई लोग लास्ट डेट तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं।
इसमें आलस के साथ-साथ जागरूकता की कमी जैसे कई फैक्टर्स हैं। कुछ लोग यह मानकर बैठ जाते हैं कि टैक्स डिडक्शन एट सोर्स यानी TDS के बाद उनके एम्प्लॉयर फॉर्म 16 जारी कर देते हैं, वह टैक्स रिटर्न फाइल करने जैसा ही है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा भी कई पैरामिटर्स हैं, जो ITR फाइल करने के लिए जरूरी हैं। यहां हम ITR से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…