Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश अटल सेतु में आई दरार? पटोले के दावे का क्या है सच? प्रोजेक्ट हेड बोले- ये तो..

अटल सेतु में आई दरार? पटोले के दावे का क्या है सच? प्रोजेक्ट हेड बोले- ये तो..

by
0 comment

अटल सेतु में आई विशाल दरार? कांग्रेस नेता पटोले के दावे का क्या है सच? प्रोजेक्ट हेड ने कहा- ये तो…

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने शुक्रवार का मुंबई के अटल सेतु पर आई दरार का वीडियो काफी चर्चे में है. उनका दावा है कि तीन महीने पहले इस पुल का उद्धाटन हुआ था, लेकिन इसमें आई दरार से यात्रियों में भय छा गया है और लोग इस पुल पर गाड़ी चलाने से डर रहे हैं. पीटीआई द्वारा शेयर वीडियो में में वे सेतु का निरीक्षण करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, पटोले के दावे पर पुल प्रोजेक्ट के प्रमुख ने भ्रामक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है, दरार रोड़ के फुटपाथ वाले भाग में आई है और इसके मरम्मत का काम चल रहा है.

गौरतलब है कि नवी मुंबई में 21.8 किलोमीटर लंबे समुद्री पुल या अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा सेवा सेतु, जिसे अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है, पर दरारें दिखाई देने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पटोले के दावों के तुरंत बाद, सरकारी अधिकारियों ने साइट का दौरा किया और स्पष्ट किया कि दरारें वास्तव में पुल को शहर से जोड़ने वाली सर्विस रोड पर दिखाई दी थीं, जो कि मेन पुल की सड़क से अलग है.

जनवरी में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जनवरी में इस पुल का उद्घाटन किया था. देश का सबसे लंबा समुद्री पुल माना जाने वाला यह पुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है. पीटीआई के सोशल मीडिया साइट पर शेयर किये वीडियो में पटोले ने पुल की सड़क में आए दरार की इंस्पेक्शन करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने दरार को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए संभावित खतरे पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
पटोले ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘यह बेहद चिंताजनक है कि जिस “अटल सेतु” पुल का उद्घाटन अभी 5 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसमें दरार आ गई है. बड़ी संख्या में दरारें आने से यात्रियों में दहशत का माहौल है. बिहार में नवनिर्मित पुल के गिरने की घटना तो ताजा हो गई है, लेकिन मुंबई में भी यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठ रहे हैं.’

VIDEO | Maharashtra Congress chief Nana Patole (@NANA_PATOLE) inspects cracks on Atal Bihari Vajpayee Sewri-Nhava Sheva Atal Setu in Navi Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/VDWT95jP1I

— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2024

जांच कराने की मांग
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के तहत सरकार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली को उजागर करने के लिए मैंने अपने सहयोगियों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया. मामला बेहद गंभीर है और हमारी मांग है कि माननीय हाईकोर्ट इस पर तुरंत संज्ञान ले और मामले की जांच कराये.

पुल के प्रोजेक्ट हेड ने क्या कहा?
इस पुल निर्माण के प्रोजेक्ट हेड कैलाश गनात्रा हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता के दावे पर कहा कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं. उनके द्वारा लोगों में भ्रम फैलाई जा रहा है. ये दरारें पुल पर नहीं बल्कि एमटीएचएल को उल्वे से मुंबई की ओर जोड़ने वाली अप्रोच रोड पर हैं. बिना किसी अवरोध के इन दरारों को सही करने का काम भी तेजी से चल रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र नाथ फणनवीस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अटलसेतु पर तो कोई दरार नहीं, ना ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की हैं, लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे ‘दरार’ का एक लम्बा प्लान बना लिया हैं. चुनाव में संविधान संशोधन की बाते, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी छूटी बातें… देश की जनता ही इस ‘दरार’ प्लान और कांग्रेस की भ्रष्ट आचरण को परास्त करेगी…’

Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Nana Patole

FIRST PUBLISHED :

June 21, 2024, 21:21 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.