/
/
/
अजित दादा ने कहा है कि वह आखिर सांस तक महायुति में ही रहूंगा- न्यूज18 DSS समिट में बोले सुधीर मुनगंटीवार
अजित दादा ने कहा है कि वह आखिर सांस तक महायुति में ही रहूंगा- न्यूज18 DSS समिट में बोले सुधीर मुनगंटीवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आपका पसंदीदा चैनल न्यूज18 इंडिया डायमंड्स स्टेट्स समिट महाराष्ट्र लेकर आया है. इस समिट में उस क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की जाएगी. इस बैठक में भाग लेने राज्य के कई महत्पूर्ण नेता पहुंच रहे हैं. बैठक का संचालन प्रतीक त्रिवेदी कर रहे थे. वे इस बैठक में भाग लेने पहुंचे महाराष्ट्र के वन और संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार महाराष्ट्र की मुद्दों पर खुलकर बोले. उन्होंने विपक्ष के सवाल पर कहा कि उनका काम सिर्फ आरोप लगाना है. वहीं, उनसे अजीत पवार को लेकर भी सवाल किया गया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम का चेहरा घोषित होना चाहिए. तो मंत्री ने कहा कि वो तो कहेंगे क्योंकि उन्हें डर है कि पावर या कांग्रेस खेल कर सकते हैं. ये फोर टू का वन और वन टू का फोर कर सकते हैं. इसलिए उनका निवेदन है कि मुख्यमंत्री नहीं बने तो पार्टी में बचेकुचे शिवसैनिक भी निकल जाएंगे.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
August 29, 2024, 14:55 IST