/
/
/
अजब ही नहीं गजब भी है इस राजस्थानी छोरे की कला, दिमाग हिला डालेगा ये धांसू वीडियो, मचा रहा है धूम
अजब ही नहीं गजब भी है इस राजस्थानी छोरे की कला, दिमाग हिला डालेगा ये धांसू वीडियो, मचा रहा है धूम
जयपुर. हर इंसान में एक अलग हुनर होता है. कला भी उम्र की मोहताज भी नहीं होती है. कोई किसी कला में पारंगत होता तो कोई किसी में. इन सबके बीच आजकल बच्चे, जवान और बूढ़े नए-नए फंडे सामने ला रहे हैं. विभिन्न कलाओं में भी नवाचार किए जा रहे हैं. राजस्थान के ऐसे की एक युवा का वीडियो वायरल हो रहा है. यह युवा जिस तरह से बैठकर तेजी से चल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान है. यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल इस वीडियो को बीते दिनों चुनाव के माहौल में ट्वीटर पर शेयर किया गया था. इसमें लिखा गया है कि ‘इन दिनों राजस्थान के युवा नेता भी कुछ इसी तरह परफॉर्मेंस दे रहे हैं’. इस वीडियो में एक युवक बैठकर बेहद तेज गति से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह युवक दोनों घुटनों को बैठने की मुद्रा में करने के बाद तेजी से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. महज 13 सैकेंड के इस वीडियो को आप भी देखेंगे तो पलक नहीं झपका पाएंगे.
इन दिनों राजस्थान के युवा नेता भी कुछ इसी तरह परफॉर्मेंस दे रहे हैं! pic.twitter.com/KLr71B6jpl
— रंग राजस्थानी – Rang Rajasthani (@RangRajasthani_) April 5, 2024
परफॉर्मेंस बेहद अनोखी और चौंकाने वाली है
यह वीडियो राजस्थान के किस हिस्से का है यह तो सामने नहीं आया है. लेकिन वीडियो में युवक की परफॉर्मेंस बेहद अनोखी और चौंकाने वाली है. वीडियो में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे युवक की उम्र करीब 20-22 साल की लग रही है. यह युवक कौन है और कहां का है कि इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस गुमनाम कलाकार की इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है. चुनाव के माहौल में इस वीडियो के जरिए राजस्थान के युवाओं नेताओं को टारगेट किया गया है.
युवा पीढ़ी नए-नए आइडिया पर काम करती है
गौरतलब है कि युवा पीढ़ी बीते कई बरसों से नए-नए आइडिया पर काम करती है. सोशल मीडिया पर छाने के लिए कई तरह के अटपटे वीडियोज और फोटो शेयर किए जाते हैं. उनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में छा जाते हैं. यह वीडियो भी ऐसा ही है. फेमस होने के लिए के लिए वे खतरों को भी उठाने से बाज नहीं आते हैं. लिहाजा यूजर्स को उनकी नकल करने बचना चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
April 27, 2024, 13:48 IST