Bihar: अजब गजब का फर्जीवाड़ा, नार्मल रिपोर्ट को बना दिया ग्रीवियस, अब मामले ने पकड़ा तूल
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के धमदाहा में मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है, जहां एक ही व्यक्ति मोहम्मद जावेद का पहले नॉर्मल इंज्यूरी रिपोर्ट बनाया गया. फिर बाद में रिपोर्ट में हेर फेर कर उसे ग्रीवियस बना दिया गया. जब मामला काफी तूल पकड़ा तो डॉक्टर जानू राज ने डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर अपनी सफाई पेश की.
दरअसल पीड़ित पक्ष तरौनी निवासी हबीब आलम ने कहा कि उनका अपने ममेरे भाई से जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद था. 3 अप्रैल को जावेद और उन लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को हल्की चोट आई थीं. जावेद का 3 और 13 अप्रैल का सीटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल था. लेकिन, उसने 13 अप्रैल के सीटी स्कैन रिपोर्ट में एडिटिंग कर उसे ग्रीवियस बना दिया और खुद धमदाहा अस्पताल ले जाकर स्टाफ के माध्यम से डॉक्टर से ग्रीवीयस रिपोर्ट बनवा लिया.
रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर बनाया ग्रीवियस
वहीं जब इसकी जानकारी उन लोगों को मिली तो उन्होंने इस बाबत डीएम, एसपी, डीआईजी, धमदाहा एसडीपीओ से लेकर थाना और डॉक्टर को आवेदन दिया. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर डॉक्टर जानू राज ने कहा कि उनके स्टाफ ने दोनों स्कैन रिपोर्ट उसको लाकर दिया. उसके आधार पर ही उसने ग्रीवियस रिपोर्ट बना कर दिया था. लेकिन, जब उन्हें इस फर्जीवाडे की जानकारी मिली तो फिर इसकी खुद तहकीकात की और पाया कि उनका दोनों स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल था. लेकिन, जावेद ने खुद रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर उसको ग्रीवियस बना दिया था.
प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग
इस बाबत उसने खुद डीम, सिविल सर्जन और धमदाहा थाना को आवेदन लिखकर रिपोर्ट के फर्जीवाड़े की जानकारी दी है और कहा है कि इस रिपोर्ट को नॉर्मल माना जाए. वहीं धमदाहा एचडीपीओ संदीप गोल्डी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किस आधार पर नार्मल रिपोर्ट को ग्रीवियस रिपोर्ट बनाकर भेजा गया है. वहीं पीड़ित हबीब आलम ने कहा कि उनके ममेरे भाई ने फर्जी तरीके से उसके जमीन को जबरन कब्जा कर लिया है, जबकि उनके पास कोर्ट का डिग्री भी है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Bihar News, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 14:54 IST