Mayawati on Agniveer: केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना की शुरुआत जून 2022 में की थी. इसमें 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: Ankul | Updated at : 13 Jul 2024 03:14 PM (IST)
UP News: भारत में साल 2022 में भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई थी. उसी दिन से इस योजना को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. हाल ही में सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. वहीं इस आरक्षण को लेकर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अग्निवीरों के लिए चिंता जताई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं, किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित?”
इसके साथ ही मायावती ने आगे लिखा-“पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा/सम्मान से जुड़ा है जिसपर सरकार ज़रूर ध्यान दे.”
क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना की शुरुआत जून 2022 में की थी. इसमें 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था, जिनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है. सरकार ने बाद में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि चार साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा, क्योंकि कुल भर्तियों में से केवल 25 प्रतिशत ही 15 साल तक बने रहेंगे.
एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ में अकबरनगर के बाद अब अबरारनगर पर एक्शन की तैयारी? LDA करेगा 3D मैप सर्वे
Published at : 13 Jul 2024 03:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये तो बस शुरुआत है’, उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा दावा, जानें और क्या कहा
बद्रीनाथ में हारी बीजेपी, बंगाल में TMC ने किया सूपड़ा साफ तो हिमाचल से लेकर तमिलनाडु तक ‘INDIA’ का चला जादू, NDA को बड़ा झटका
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अग्निवीरों के लेकर मायावती ने जताई चिंता, BSP सुप्रीमो बोलीं- ‘सरकार इधर-उधर की कर रही बात’
जालंधर पश्चिम सीट से जीते AAP के मोहिंदर भगत, जानें BJP और कांग्रेस उम्मीदवार का हाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
एपी सिंहएडवोकेट