हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअग्निपथ योजना में बदलाव करने जा रही सरकार? इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने किया बड़ा दावा
अग्निपथ योजना में बदलाव करने जा रही सरकार? इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने किया बड़ा दावा
Agnipath recruitment model: cएक विवादस्पद स्कीम है जिसके तहत युवाओं को कुछ सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाता है. इसे दो साल पहले पेश किया गया था.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 Sep 2024 07:59 AM (IST)
Agnipath Recruitment Model: अग्निपथ भर्ती मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें किसी तरह के बदलाव की कोई योजना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, अगर इस योजना में किसी तरह के बदलाव किए जाएंगे तब इसे लागू करने का मकसद कामयाब नहीं हो पाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि अगर अग्निपथ योजना में किसी तरह का बदलाव होता तो इससे भारत के सुरक्षा हितों को खतरा हो जाएगा.
अग्निपथ भर्ती मॉडल एक विवादस्पद स्कीम है जिसके तहत युवाओं को कुछ सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाता है. इसे दो साल पहले सशस्त्र बलों को युवा और युद्ध के लिए तैयार रखने के मकसद से पेश किया गया था. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह योजना चीन का मुकाबला करने की हमारी रणनीति के मूल में है. सेना को विवादित सीमा के साथ उन बीहड़ पहाड़ों में लड़ने के लिए युवाओं की दरकार है. हमारे पैदल सेना के सैनिकों की औसत आयु 29 है, लेकिन उन्हें 21 के करीब होने की आवश्यकता है.”अग्निपथ स्कीम के तहत केवल 17 से 21 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं सेना में भर्ती होने के योग्य हैं. अग्निपथ के तहत चुने गए सैनिकों में से 25% को अगले 15 साल तक नियमित सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है.
पेंशन बिल का भारी भरकम खर्चे से राहत: अधिकारी
एक दूसरे अधिकारी ने अखबार से कहा किअग्निपथ योजना से पेंशन बिल में कटौती होगा, इसका मकसद सेना को चीनी बलों का मुकाबला करने के लिए तैयार रखना है. उन्होंने कहा, “सैनिकों की औसत आयु कम करने के दो ही तरीके हैं, अल्पकालिक भर्ती या भर्ती के द्वारा. भारत जैसी जगह में और हमारी विशाल आबादी के साथ, हमें इजरायल की तरह सेना में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए अग्निपथ के जरिए अल्पकालिक भर्ती यह सुनिश्चित करने का तरीका है कि सेना में युवा सैनिक अपनी शारीरिक फिटनेस के चरम पर हों.”
यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला
एक अधिकारी ने कहा, “हम बहुत स्पष्ट हैं कि यह योजना आवश्यक है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.” कांग्रेस ने बार-बार इस योजना को रद्द करने का आह्वान किया है, देश भर के युवाओं इस भर्ती योजना का विरोध किया है. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में यह योजना एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनेगा. पुराने भर्ती के तहत भर्ती किए गए सैनिक पेंशन और स्वास्थ्य देखभाल और कैंटीन सुविधाओं सहित अन्य लाभों के साथ लगभग 20 वर्षों तक सेना में सेवा देते थे. लेकिन अग्निपथ योजना के तहत चार साल बाद सेवा से मुक्त होने के बाद अग्निवीर किसी भी लाभ के हकदार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
Published at : 05 Sep 2024 07:59 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर देर रात चली खूब गोलियां, युद्ध जैसे हालात, कई लोगों की मौत की आशंका
US: जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में हुई गोलीबारी, घटना में 4 की मौत, 30 घायल; पुलिस कर रही जांच
ये इंसान नहीं रोबोट है, शरीर को कपड़े की तरह निचोड़ा, फिर खुद से लिपट गया लड़का, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में फंसा नया पेच, हिंदू पक्ष से पहले मस्जिद कमेटी की इस अर्जी का होगा निस्तारण
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
गुंजन मिश्रापर्यावरणविद्