नई दिल्ली (NTA NEET 2025 UG). देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट पास करना जरूरी है. नीट परीक्षा यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर होती है. विदेशी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए भी नीट क्वॉलिफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है. साल 2025 से नीट पेपर पैटर्न, एग्जाम मोड, परीक्षा केंद्रों आदि में बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है. अभी तक एनटीए या मेडिकल काउंसिल ने इस पर कोई मुहर नहीं लगाई है.
2024 में नीट यूजी पेपर लीक होने की वजह से एनटीए पर कई सवाल उठाए गए (NEET UG Paper Leak). आनन-फानन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष को बदल दिया गया था और नकल व पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इन सभी वाकयों को देखते हुए नीट परीक्षा पैटर्न और मोड को बदलने का फैसला लिया जा रहा है (NEET Exam Pattern). केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी नीट एग्जाम मोड को बदलने का हिंट दिया था. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
NEET 2025 Changes: नीट परीक्षा में क्या बदलाव हो सकता है?
नीट यूजी पेपर लीक केस के बाद 7 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी. इसके हेड इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन थे. उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को नीट परीक्षा में जरूरी बदलावों का एक प्रपोजल सौंपा था. माना जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही नीट में बदलाव का बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
1- NEET UG Exam Mode: क्या ऑनलाइन होगी नीट परीक्षा?
कमेटी ने नीट को ऑनलाइन मोड में करवाने का सुझाव दिया है. अगर किसी भी वजह से ऑनलाइन मोड में परीक्षा करवा पाना मुमकिन न हो तो इसके लिए हाइब्रिड मॉडल भी अपना सकते हैं. इसमें नीट पेपर को डिजिटली एग्जाम सेंटर तक भेजा जाएगा और स्टूडेंट्स ओएमआर शीट पर आंसर भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 1 गलती और बर्बाद हो जाएगी जिंदगी.. ऐसे पहचानें यूनिवर्सिटी असली है या फर्जी
2- NEET UG Exam Pattern: क्या 2 स्टेज में होगी नीट परीक्षा?
एक्सपर्ट कमेटी ने नीट परीक्षा को जेईई फॉर्मेट में यानी कई चरणों में आयोजित करवाने की भी सलाह दी है. हर साल 15-20 लाख युवा नीट परीक्षा देते हैं. मल्टिपल स्टेज में परीक्षा होने से कैंडिडेट्स को सही तरह से मैनेज किया जा सकेगा.
3- NEET UG Attempts Limit: क्या नीट यूजी अटेंप्ट लिमिट बना दी जाएगी?
अभी नीट यूजी अटेंप्ट लिमिट निर्धारित नहीं की गई है. इसका मतलब है कि कोई भी कैंडिडेट कितनी भी बार और कितनी भी उम्र तक नीट परीक्षा दे सकता है. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में अटेंप्ट्स की लिमिट तय करने का फैसला भी लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सुबह 4 घंटे और रात में 2 घंटे, जेईई परीक्षा के लिए ऐसे बनाएं दिनभर का शेड्यूल
4- NEET Exam Centre: क्या परीक्षा केंद्र भी बदले जाएंगे?
अभी तक नीट यूजी परीक्षा सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में आयोजित की जाती है. हालांकि अब इसके लिए प्राइवेट सेंटर बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एनटीए को फुल टाइम स्टाफ को नौकरी पर रखने का सुझाव भी दिया गया है.
Tags: Medical Education, NEET, Neet exam, State Medical College
FIRST PUBLISHED :
December 1, 2024, 13:10 IST