अखिल भारतवर्षीय हैहृय कलचुरि महासभा की बैठक रविवार एलएनसीटी यूनीवर्सिटी सभागार कोलार में जयनारायण चौकसे की अध्यक्षता में आयोजित की गई हैं, जिसमें 3 एवं 4 अगस्त को युवक-युवती का परिचय सम्मेलन एवं अखिल भारतवर्षीय हैहृय कलचुरि महासभा का स्थापना दिवस मना
.
महासभा राष्ट्रीय स्तर पर अपना 89वां स्थापना दिवस एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करेगी। बता दें कि महासभा समाज की सबसे पुरानी (पंजीयन 3 अगस्त 1935) संस्था है। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए तैयारियों की रूपरेखा बनाने बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थापना दिवस समारोह, विचार गोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार, आगंतुक अतिथियों के स्वागत-सत्कार, स्मारिका प्रकाशन, मंच संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोगी समितियों का गठन किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन 3 अगस्त को अतिथि परिचय एवं दूसरे सत्र में खुला मंच और विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। दूसरे दिन महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और विवाह योग्य युवक-युवतियों का नि:शुल्क परिचय सम्मेलन और फिर समापन होगा। कलचुरि कलार समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल हों। इसके लिए महासभा विभिन्न राज्यों के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कलचुरि कलार समाज के नवनिर्वाचित सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगी, ताकि महासभा के बैनरतले समाज के विभिन्न वर्ग एकजुट हो और संगठन में सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जा सके।
बैठक में अध्यक्ष जयनारायण चौकसे, महामंत्री एमएल राय, कल्पना राय, पूनम चौकसे, राजाराम शिवहरे, शंकरलाल राय, कौशल राय, संजय चौकसे, विपिन राय, राजन सेवईवार, विपिन चौकसे, डीपी गुप्ता, आईडी राय, ओपी गुरेले, प्रमोद राय, सुधाकर राऊत, सुधीर राय, संतोष राय, दिनेश शिवहरे, सुरेश चौकसे, रामकृष्ण चौकसे, दीप्ति राय, डॉली मालविया, सुशीला चौकसे, ज्योति राय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।