Delhi Chunav: ₹300 में रसोई गैस सिलेंडर, 51 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा, BJP ने खोला पिटारा, अब आएगा मजा
Last Updated:
BJP Sankalp Patra: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. बीजेपी ने संकल्प पत्र के नाम से चुनाव घोषणापत्र जारी किया है. इसमें दिल्ली के लोगों के लिए कई लुभावने वादे किए गए हैं.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
- महिलाओं के लिए कई वादे, हर महीने 2500 रुपये देने का दिया भरोसा
- आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम के कवरेज को 10 लाख रुपये करने का वादा
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ सप्ताह का वक्त बाकी है. इसे देखते हुए चुनावी सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस मुख्य तौर पर मैदान में है. चुनाव को देखते हुए विभिन्न दलों की ओर से तरह-तरह के लुभवने वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये कैश देने का वादा कर खलबली मचा दी. इसके बाद अब बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र के नाम से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसमें ताबड़तोड़ की योजनाओं का ऐलान किया गया है. बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्लीवालों के लिए कई वादे किए हैं. खासकर महिलाओं को खुश करने की कोशिश की गई है. LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी के साथ ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. साथ ही आयुष्मान भारत को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है.
बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट ने संकल्प पत्र के नाम से बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र शुक्रवार को जारी किया. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो गरीब महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल LPG सिलेंडर सामान्य तौर पर 800 रुपये (इंडेन का) में मिल रहा है. ऐसे में भाजपा की सरकार बनने पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, ऐसे में गरीब महिलाओं को रसोई गैस का सिलेंडर 300 रुपये में मिल सकेगा. इसके अलावा होली और दिवाली के मौके पर इस श्रेणी की महिलाओं को रसोई गैस का एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. इस बीजेपी के संकल्प पत्र पर भरोसा करें तो भाजपा की सरकार बनने के बाद यदि वादों पर अमल किया जाता है तो गरीब महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.
LIVE: दिल्ली चुनाव के लिए BJP का पहला संकल्प पत्र जारी, महिलाओं को हर महीने 2500
महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके साथ ही एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना चलाई जाएगी. इस स्कीम के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. नड्डा ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकताओं में महिलाओं को सशक्त बनाना सबसे ऊपर है. बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना चलाने और इसके तहत पहले महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये और सत्ता में वापसी करने पर 2100 रुपये मासिक देने का ऐलान किया था. इसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन कैंपेन भी चलाया गया था.
आयुष्मान भारत को लेकर बड़ा ऐलान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो आयुष्मान भारत के कवरेज को बढ़ाकर 10 लाख रुपया कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के कवर में लाया जाएगा. नड्डा ने वादा किया कि सत्ता में आने पर आयुष्मान भारत स्कीम को कैबिनेट की पहली ही बैठक में लागू करने के आदेश पर मुहर लगा दी जाएगी. आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम को 10 लाख रुपये करने से दिल्लीवालों के लिए इलाज कराना एक तरह से मुफ्ता हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाने का ऐलान किया था, जिसके तहत बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 17, 2025, 15:50 IST