/
/
/
हेल्लो! ताज होटल में… जब अज्ञात कॉलर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को किया फोन, शहर में मच गया हड़कंप
हेल्लो! ताज होटल में… जब अज्ञात कॉलर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को किया फोन, शहर में मच गया हड़कंप
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह पुलिस को बेवजह खूब मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, किसी अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर बम धमाके होने वाले हैं. इससे पहले कि पुलिस इस श्ख्स से आगे बात करती, उसने फोन काट दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तफ्तीश शुरू की. डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि बाद में इस कॉल को हॉक्स करार दे दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे कट्रोल रूम को यह कॉल मिली थी. बताया गया कि यह कॉल उत्तर प्रदेश से की गई थी. कॉलर ने मुंबई पुलिस से ज्यादा लंबी बात नहीं की. उसने बस इतना बोलकर कॉल काट दी थी होटल ताज और एयरपोर्ट पर बम है. बता दें कि होटल ताज और एयरपोर्ट दोनों ही बेहद संवेदनशील इलाके हैं. साल 2008 में ताज होटल में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बड़े स्तर पर हमले किए थे. यही वजह है कि इन दोनों स्थानों पर चप्पे-चप्पे की जांच मुंबई पुलिस ने की. डॉग स्क्वाड ने हर एक सवारी के बैग को जांच कीण् साथ ही बम निरोधक दस्ते ने भी इन स्थानों पर बारीकी से जांच की.
यह भी पढ़ें:- बिभव की कोई भी दलील नहीं आई काम… जज ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में खारिज की जमानत याचिका
इससे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें कहा गया कि 4 जून को नागपुर के सीताबर्डी बाजार में एक दुकान में बम रखा जाएगा. धमकी दी गई है कि शहर के मोदी नंबर-2 और मोदी नंबर-3 मार्केट लाइन में बम रखे जाएंगे.
एक दिन पहले ही चेन्नई एयरपोर्ट पर बम का ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. जांच के दौरान उस ईमेल को भी हॉक्स करार दे दिया गया था. पिछले कुछ समय में देश में हॉक्स कॉल और ईमेल की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. महीने की शुरुआत में दिल्ली में 150 से ज्यादा स्कूलों में बम के ईमेल ने शहर में काफी पैनिक वाली स्थिति पैदा कर दी थी.
Tags: Mumbai News, Mumbai news today
FIRST PUBLISHED :
May 27, 2024, 19:43 IST