नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत में हाईकोर्ट द्वारा याचिका पर फैसला सुनाने में देरी करने को चुनौती दी गई थी. सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट नें सोरेन की याचिका पर ED को नोटिस जारी किया है. ED को अदालत में जवाब देना है.
बता दें कि सोरेन ने अंतरिम जमानत मांगी थी. 6 मई को अदालत मामले की अगली सुनवाई करेगा. अगर हाई कोर्ट चाहे तो इस बीच सोरेन की याचिका पर आदेश दे सकता है. जिसमें सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की दो न्यायाधीशों की पीठ ने झामुमो नेता की याचिका पर आज सुनवाई की.
हेमंत सोरेन ने इसलिए मांगी थी जमानत
बता दें कि इससे पहले, 27 अप्रैल को सोरेन को झटका लगा था. रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने भूमि घोटाले के एक मामले में उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भाई राम सोरेन का शनिवार सुबह निधन हो गया था. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी. हालांकि, सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में धन शोधन का आरोप है. पूर्व सीएम फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी को एक और सप्ताह का समय दिया गया था.
.
Tags: Hemant soren, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 12:43 IST