Caste Census: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार शनिवार को जातिगत जनगणना शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह में 80,000 गणनाकर्ता 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों का सर्वे करेंगे.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Pooja Kumari | Updated at : 09 Nov 2024 02:43 PM (IST)
तेलंगाना से जातिगत जनगणना की शुरुआत
Telangana Govt’s Caste Survey Begins Today: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार (9 नवंबर, 2024) को एक घोषणा की कि तेलंगाना राज्य में जाति आधारित जनगणना का काम शुरू किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस सर्वेक्षण को एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के 33 जिलों के 1.17 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा और कुल 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये सर्वेक्षण वर्ष 1931 के बाद पहली बार हो रहा है.
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण राष्ट्रीय जाति जनगणना कराने और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) के लिए आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को हटाने पर केंद्रित है. उन्होंने यह भी कहा कि ये कदम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के आदर्शों के अनुरूप है और भारतीय समाज में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने का एक बड़ा प्रयास है.
तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण की अहमियत
रमेश ने यह स्पष्ट किया कि तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हैदराबाद में इस सप्ताह ये बताया कि यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि यह सर्वेक्षण भारत की सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को पहचानने और उनका समाधान करने के लिए एक सशक्त उपाय होगा
5 नवंबर को कांग्रेस ने की थी बैठक
तेलंगाना में कांग्रेस ने 5 नवंबर को जाति सर्वेक्षण पर एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने इस सर्वेक्षण को पूरी तरह से सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि यह कदम पार्टी के राष्ट्रीय दृष्टिकोण का हिस्सा है. साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य भारतीय समाज में समतामूलक व्यवस्था की दिशा में एक अहम बदलाव लाना है.
ये भी पढ़ें: झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन! CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी
Published at : 09 Nov 2024 02:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
धमाका, धुंआ, बिखरी लाशें, चीखते लोग… पाकिस्तान में मौत का तांडव! सामने आया क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का वीडियो
क्या देवेंद्र फडणवीस के कारण चाचा से अलग हुए अजित पवार? सुप्रिया सुले ने अब किया यह दावा
‘ मुझे सदमा लग गया था’, जब ‘गुम है…’ के इस एक्टर ने 17 की उम्र में झेला था कास्टिंग काउच
भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हरमनप्रीत सिंह ने जीता बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड; श्रीजेश बने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा