बदायूं जिला अस्पताल के अपहृत फार्मासिस्ट शाकिर अली की बरामदगी की मांग को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रस्तावित दो घंटे का कार्य बहिष्कार फिलहाल टाल दिया गया है।
.
सोमवार से संगठन के पदाधिकारी अन्य कर्मचारियों से संपर्क कर समर्थन जुटाने की कवायद में जुटेंगे। एसोसिएशन की कोशिश है कि आंदोलन को अब और मजबूती मिले।
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा, “पिछले दिनों दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसे हल्के में लिया।
अब पूरे सप्ताह अन्य कर्मचारी संगठनों से बातचीत कर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद सभी संगठन एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे, ताकि शाकिर अली की बरामदगी सुनिश्चित हो सके।”
15 अक्टूबर से हैं लापता
बता दें कि 15 अक्टूबर से फार्मासिस्ट शाकिर अली लापता हैं। परिजनों की तहरीर पर पहले पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। बाद में अपहरण की आशंका जताने पर मामला अपहरण की धाराओं में बदला गया, और चार लोगों को नामजद किया गया।
पुलिस अब तक एक महिला समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। परिजनों ने इस केस की वजह प्रॉपर्टी को लेकर चली आ रही रंजिश बताई है।