ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर को पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्योता, ऋषि सुनक के लिए कह दी यह बात…
/
/
/
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर को पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्योता, ऋषि सुनक के लिए कह दी यह बात…
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर को पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्योता, ऋषि सुनक के लिए कह दी यह बात…
UK General Election Results 2024: ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को जीत की बधाई देने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ स्टार्मर से फोन पर बातचीत की बल्कि दोनों देशों के बीच भविष्य में और बेहतर संबंध विकसित करने की बात भी की. दोनों ने मजबूत आर्थिक संबंधों के लिए ही नहीं, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहरा करने की अपनी कमिटमेंट भी जताई. बता दें कि ब्रिटेन में ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी का 14 साल का शासन कल खत्म हो गया है और अब नई सरकार लेबर पार्टी बनाने जा रही है. लेबर पार्टी की ओर से कीर स्टार्मर इंग्लैंड के नए पीएम होंगे.
पीएम मोदी ने अपनी बातचीत के बारे में सोशल मी्डिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि कीर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत आईएन-जीबी आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Pleased to speak with @Keir_Starmer. Congratulated him on being elected as the Prime Minister of the UK. We remain committed to deepening Comprehensive Strategic Partnership and robust – economic ties for the progress and prosperity of our peoples and global good.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2024
पीएमओ के एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से फायदेमंद भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही पूरा करने की बात कही. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए उन्होंने ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय कम्युनिटी के योगदान की सराहना की. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए निवर्तमान प्रधान मंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक की भी प्रशंसा की.
बता दें कि एक दिन पहले यानी 5 जुलाई को कीर स्टार्मर के पीएम चुने जाने पर मोदी ने कहा था कि वह भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके पॉजिटिव रूख और सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. (न्यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट)
Tags: Britain News, India britain, Pm modi news
FIRST PUBLISHED :
July 6, 2024, 16:34 IST