आगर मालवा – जिला मुख्यालय पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने सोयाबीन के भाव बढ़ने और दलित अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध दर्ज कराया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर मनीषा कोल को ज्ञापन
.
ज्ञापन में बताया गया कि सोयाबीन के भाव किसानों को काफी कम दिए जा रहे है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ ही बिजली बिलों में भी वृद्धि हुई है। राज्यपाल से सभी समस्याओं का जल्द समाधान निकालकर राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग कांग्रेस पार्टी ने की है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।