Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के बाद कपड़े बदले, बांद्रा में घूमता रहा हमलावर, CCTV फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा
Last Updated:
सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर ने कपड़े बदले और पूरे बांद्रा में घूमता रहा है. उसकी एक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सैफ की बिल्डिंग का एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें संदिग्ध हमलावर बिल्डिंग पर चढ़ता नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले जारी किए गए पहले सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को उतरते हुए देखा गया था. उसके आने और जाने के बीच 56 मिनट का समय लगा है. इतना ही नहीं, पता ये भी चला है कि हमले के बाद उसे कपड़े बदले और बांद्रा में घूमता रहा.
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. बिल्डिंग पर चढ़ते वक्त उसने चेहरे पर लाल रूमाल बांध लिया था. लेकिन बिल्डिंग से नीचे आते वक्त उसका चेहरा ढका हुआ नहीं था. इसके बाद जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक, उसने कपड़े बदले और बांद्रा इलाके में घूमता रहा. लेकिन वह सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे से नहीं बच पाया. एक सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया है. न्यूज18 मराठी के पास इससे जुड़ी एक फोटो है.
चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि सैफ अली खान पर हमले से पहले शाहरुख के घर के पास भी रेकी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अनजान शख्स को शाहरुख खान के मन्नत के बाहर रेकी करते देखा गया था. यह मन्नत के पास एक रिट्रीट हाउस के पास एक बड़ी लोहे की सीढ़ी पर पाया गया था. वह 6 फीट 8 इंच की सीढ़ी से शाहरुख के घर में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वह अंदर नहीं जा सका.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 17, 2025, 20:39 IST