Swati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के PA बिभव कुमार को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
नई दिल्ली. जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के लिए बुरी खबर है. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप है. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि उनके साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर मारपीट की गई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप है. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी अर्जी ठुकरा दी है. इस तरह केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा.
सीएम आवास से गिरफ्तार हुए थे बिभव
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम आवास से ही गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले गई थी. हालांकि, बिभव कुमार ने ई-मेल के जरिये दिल्ली पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा था. इसे पहले पुलिस लगातार उनके लोकेशन को खंगाल रही थी. बाद में वह सीएम आवास में ही मिले.
स्वाति मालीवाल का आरोप
आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर गए थे, वहां पहले से मौजूद बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. स्वाति मालीवाल के इस खुलासे के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और इसमें कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस घटना के कुछ दिनों बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्वाति मालीवाल को ही कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
June 7, 2024, 19:08 IST