लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
होमचुनाव 2024सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाया दही-चीनी
सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाया दही-चीनी
Rashtrapati Bhavan: नरेंद्र मोदी ने सरकार गठन से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए न्यौता दिया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Jun 2024 11:39 PM (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई ( Image Source :X@rashtrapatibhvn )
Rashtrapati Bhavan: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. गठबंधन के घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (07 जून) को अपना नेता चुन लिया. इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को दही चीनी खिलाई.
राष्ट्रपति मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. नरेंद्र मोदी 9 जून (रविवार) को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने वाला पत्र दिया है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उपयुक्त समय के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने उन मंत्रियों की लिस्ट भी मांगी है जो उनके साथ शपथ लेंगे.
‘NDA को तीसरी बार देश की सेवा करने का मिला अवसर’
मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली ये लोकसभा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है. ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 साल हैं. मोदी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का देशवासियों ने अवसर दिया है. मोदी ने कहा कि ये अवसर देने के लिए मैं देशवासियों का एक बार फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
Exercising powers vested in her under Article 75 (1) of the Constitution of India, President Droupadi Murmu today appointed @narendramodi to the office of Prime Minister of India.
The President requested Shri Narendra Modi to:
i) advise her about the names of other persons to… pic.twitter.com/L3qELsX3Vl
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2024
मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
इस दौरान एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सुबह एनडीए की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन के मित्रों ने मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना है. एनडीए के सभी सहयोगियों ने राष्ट्रपति को इस बारे में सूचित किया और राष्ट्रपति ने मुझे फोन करके प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह और कैबिनेट मंत्रियों की सूची के बारे में बताया. मैंने उन्हें बताया है कि 9 जून की शाम हमारे लिए उपयुक्त होगी.”
लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे नरेंद्र मोदी
एनडीए संसदीय दल का नेता चुनने के बाद मोदी ने तुरंत बाद भारत रत्न और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. आडवाणी से मुलाकात के बाद वे मुरली मनोहर जोशी के आवास पर गए. यहां से निकलने के बाद नरेंद्र मोदी भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बता दें कि, बीजेपी के नेत्रत्व वाले एनडीए को 293 सीट मिली हैं और 543 सदस्यीय लोकसभा में उसे बहुमत प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे नरेंद्र मोदी, वीडियो में देखें कैसी रही मुलाकात
Published at : 07 Jun 2024 11:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘लोगों ने गलत जवाब दिया…’ चुनावी दावों की कलई खुली तो प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी पर दिया ये रिएक्शन
नरेंद्र मोदी की जीत से भर गई राहुल गांधी की जेब, 3 दिन में कमा लिए लाखों रुपये
मोदी के शपथ ग्रहण से पहले NDA में दिखी दरार! इस सहयोगी दल ने हार के लिए BJP नेता को ठहराया जिम्मेदार
‘5 साल से अकेला रह रहा हूं…’, लेखा वाशिंगटन संग डेटिंग के बीच इमरान ने क्यों कही ऐसी बात ?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक