/
/
/
Rajasthan News Live Update: सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की डेट आगे बढ़ी, अजगर ने मचाया हड़कंप
Rajasthan News LIVE Update: राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों में एडमिशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक स्कूल में आवेदन कर सकेंगे. वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू के ओरिया गांव में 15 फीट का अजगर आ जाने से वहां ग्रामीणों में जबर्दस्त हड़कंप मच गया. श्रीगंगानगर में एक नवजात बेटी को उसके परिजन खाली प्लॉट में छोड़ गए.
जयपुर. महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक अभिभावकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इन स्कूलों में एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब इनमें स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश लॉटरी तय समय पर ही 18 जुलाई को निकाली जाएगी. पहले प्राथमिक बाल वाटिकाओं में प्रवेश की तारीख को भी बढ़ाया गया था. शिक्षा निदेशालय ने संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है.
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के ओरिया गांव में 15 फीट का अजगर आ जाने से वहां हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर वन्य प्रेमी रवि सिंदल और वन विभाग की टीम वहां पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत कर अजगर को वहां से रेस्क्यू किया. बाद में उसे जंगल में छोड़ा गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में सीतापुरा JECC में आयोजित ज्वेलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
श्रीगंगानगर में आज खाली प्लॉट में एक जिंदा नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई. यह नवजात बेटी डाल कालोनी में खाली प्लॉट में मिली. बताया जा रहा है कि प्रसव के थोड़ी देर बाद ही किसी ने इस नवजात बच्ची को यहां छोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने बच्ची को वहां से उठवाकर जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया. वहां मासूम की हालत बताई खतरे से बाहर जा रही है. पुलिस उसकी मां का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
July 5, 2024, 08:53 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण का विरोध
शिक्षक भर्ती में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देने का आज जयपुर में युवा बेरोजगार धरना प्रदर्शन करेंगे. बेरोजगारों यह धरना प्रदर्शन शहीद स्मारक पर करेंगे. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के बैनर तले इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बेरोजगारों के धरने प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अमला अलर्ट हो गया है.
July 5, 2024, 08:52 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: कोटा के 24 स्कूलों का होगा कायाकल्प
कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 24 स्कूलों की कायाकल्प किया जाएगा. इसके तहत 24 स्कूलों के 69 नए कमरे बनाए जाएंगे और मरम्मत कार्य करवाया जाएगा. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर इसके लिए 9.75 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इन स्कूलों की कायाकल्प के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी.