संसद में संग्राम, अमित शाह बोले- राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया
संसद में संग्राम, अमित शाह बोले- राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर बवाल मच गया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में भगवान शिव और गुरुनानक देव की तस्वीर दिखाकर हिंदू समाज के अहिंसक होने की बात कही. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने समाज में डर फैलाने की कोशिश की है. उन्होंने भाजपा पर समाज में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.
इस पर सत्ता पक्ष की ओर घोर आपत्ति जताई गई. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदू धर्म समुदाय को हिंसक कहना ठीक नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है. राहुल गांधी के भाषण के दौरान हर सत्ता पक्ष की ओर से घोर आपत्ति जताई गई.
इस दौरान माइक बंद होने का मुद्दा भी उठा. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का बयान माफी मांगने लायक है. सत्ता पक्ष लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करता रहा. राहुल गांधी ने सदन में एक फिर पूछा माइक का बटन किसके हाथ में है. इस पर स्पीकर ओम बिड़ला बार-बार अपील करते रहे. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि वह किसी का माइक बंद नहीं करते हैं.
हिंसा को धर्म से जोड़ना गलत
काफी देर तक हंगामें के बाद राहुल गांधी फिर अपना भाषण शुरू कर सके. उन्होंने सबसे पहले लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा को मिली हार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जनता ने अयोध्या में भाजपा को सबक सिखाया.
अमित शाह ने कहा कि सदन में हिंसा की भावना को किसी धर्म से जोड़ना गलत है. जो व्यक्ति संवैधानिक पद पर काबिज है उनको माफी मांगना चाहिए. हंगामें के बीच गृह मंत्री अमित शाह सदन में दूसरी बार उठे. उन्होंने फिर कहा कि सदन नियम के मुताबिक चलना चाहिए.
Tags: Amit shah
FIRST PUBLISHED :
July 1, 2024, 15:09 IST