संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में हो गई है. शुक्रवार की शाम को पांच दिनों से बंद इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी गई है. हालांकि अब धारा 163 लागू कर दी गई है.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Updated at : 29 Nov 2024 10:48 PM (IST)
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के कई दिन बाद इंटरनेट सेवा शुक्रवार को बहाल कर दी गई. हालांकि डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने देर रात जिले में BNSS की धारा 163 लागू करने का आदेश दे दिया है. इसके लागू होने के बाद अब 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. जिले में धारा 163 आगामी 10 दिसंबर तक लागू की गई है.
डीएम के आदेश के अनुसार, अब कोई भी मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना न तो 5 या उससे अधिक व्यक्तियों का किसी प्रकार जुलूस निकलेगा, न ही सार्वजनिक स्थानों पर 5 या उससे ज्यादा लोग का समूह बनाया जाएगा. इसके अलावा रैली, धरना प्रदर्शन और घेराव पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि विवाद, शव यात्रा या यूपी सरकार के किसी कार्यक्रम को इससे अलग रखा जाएगा.
अब बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति लिए किसी भी जगह लाउडस्पीकर या ऐसी की भी तेज ध्वनि वाले यंत्रों का उपयोग करने पर रोक रहेगी. अनुमति लेने के बाद भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा. किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ प्रदर्शन करे या विरोध करने के साथ ही रैली निकालने पर रोक लगा दी गई है.
संभल हिंसा: 5 दिन बाद फिर इंटरनेट सेवा शुरू, बाहरी नेता और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक जारी
इंटरनेट सेवा बहाल
वहीं सुबह जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा, “संभल में शुक्रवार को शाम चार बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं.” जिले में शाही जामा मस्जिद और अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा किए जाने के कुछ घंटे बाद इंटरनेट बहाल करने का यह कदम उठाया गया. मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद इस जिले में हिंसा हुई थी.
नमाज से पूर्व जिले के अधिकारियों ने यहां के निवासियों से जामा मस्जिद में एकत्रित होने के बजाय आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की थी. इसके साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
Published at : 29 Nov 2024 10:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- ‘ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह’
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता