संभल ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन के सीओ को गुन्नौर सर्किल और गुन्नौर सर्किल के सीईओ को असमोली सर्किल का चार्ज मिला है। जबकि असमोली सीओ को पुलिस लाइन बहजोई भेजा गया है। आपको बता दें कि एसपी ने 15 दिन पहले
.
कोई बदलाव पुलिस अधीक्षक ने नहीं किया है
संभल पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने असमोली एवं गुन्नौर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी ने असमोली के सीओ संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन बहजोई भेजा है। वहीं गुन्नौर के सीओ आलोक सिद्धू को असमोली का नया सीओ बनाया गया है।
गुन्नौर का नया सीओ डॉ. गणेश कुमार गुप्ता को बनाया गया है। एसपी के तबादला नीति से पुलिस विभाग में हड़कंप है। भाई संभल चंदौसी एवं बहजोई के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव पुलिस अधीक्षक ने नहीं किया है।
थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है
आपको बता दें कि एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने 15 दिन पहले गुन्नौर इंस्पेक्टर संजीव कुमार बालियान सहित 13 उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया था। वहीं 25 पुलिसकर्मियों को भी इधर से उधर कर किया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभल के कई थानों में जल्दी ही बदलाव हो सकता है। कई थानादारों की छुट्टी हो सकती है तो कुछ थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है।