संजीव खन्ना होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, 10 नंबवर को रिटायर होंगे CJI चंद्रचूड़, 11 को नए प्रधान न्यायाधीश लेंगे शपथ
/
/
/
संजीव खन्ना होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, 10 नंबवर को रिटायर होंगे CJI चंद्रचूड़, 11 को नए प्रधान न्यायाधीश लेंगे शपथ
नई दिल्ली. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में उनकी जगह जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में गुरुवार को आधिकारिक रूप से नियुक्त किया गया. वह 11 नवंबर को शपथ लेंगे. इससे एक दिन पहले मौजूदा डीवाई चंद्रचूड़ पद मुक्त हो जाएंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने आठ नवंबर, 2022 को प्रधान न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘भारत के संविधान की तरफ से मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर, 2024 से देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करती हैं.’
जस्टिस खन्ना का प्रधान न्यायाधीश के रूप में छह महीने से कुछ अधिक का कार्यकाल होगा और वह 13 मई, 2025 को रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराया था, जहां से उनके कानूनी सफर की शुरुआत हुई. पहले उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से प्रैक्टिस शुरू की, फिर दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत के दांवपेच आजमाए. फिर वर्ष 2005 उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में पदोन्नत किया गया. इसके एक साल बाद ही यानी 2006 में वह स्थायी न्यायाधीश बन गए. जस्टिस संजीव खन्ना को संवैधानिक कानून, मध्यस्थता, कमर्शियल लॉ, कंपनी लॉ और आपराधिक कानून पर बेहतरीन पकड़ के लिए जाना जाता है.
Tags: DY Chandrachud, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
October 24, 2024, 23:02 IST