Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Home उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘शोभायात्रा के दौरान किसी भी…’ जन्माष्टमी को लेकर सीएम योगी ने पुलिस को दिए खास निर्देश

‘शोभायात्रा के दौरान किसी भी…’ जन्माष्टमी को लेकर सीएम योगी ने पुलिस को दिए खास निर्देश

by
0 comment

‘शोभायात्रा के दौरान किसी भी…’ जन्माष्टमी को लेकर सीएम योगी ने पुलिस को दिए खास निर्देश

Yogi Adityanath on Janmashtami 2024: सीएम योगी ने प्रदेशभर में कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के आयोजनों के दौरान वहां सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारु रूप से करने के आदेश दिए हैं.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Ankul | Updated at : 25 Aug 2024 06:48 PM (IST)

Janmashtami 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर्व से पूर्व सभी रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस थानों एवं कारागारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत भक्तिभाव से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. इस बयान में कहा गया कि ‘‘जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में घरों और मंदिरों के साथ-साथ पुलिस थानों, कारागारों और पुलिस लाइन में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया जाएगा.”

सीएम योगी ने प्रदेशभर में कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के आयोजनों के दौरान वहां सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारु रूप से करने के आदेश दिए हैं. इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं. योगी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री ने प्रदेश के समस्त कारागारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को परंपरागत रूप से मनाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने जन्माष्टमी पर्व को लेकर रविवार को अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा एवं धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

मथुरा नगर में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह मस्जिद स्थल अत्यन्त संवेदनशील है. यह स्थल आईएसआई व विभिन्न आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है. इसको देखते हुए भी विशेष सतर्कता एवं पुलिस बल का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये गये हैं. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना, शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह के विवाद की स्थिति न बने, इसको लेकर भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विवादित स्थलों पर झांकियों को सजाने, शोभायात्रा के मार्ग को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलते हैं. इसके लिए उन्होंने सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को देखते हुए वीडियोग्राफी कराई जाए, सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास तथा शोभायात्रा के मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील किया जाए और महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाए. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि समस्त जनपदों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित समस्त आयोजन, लीला स्थल, पंडाल, मंदिर एवं शोभायात्राओं को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की व्यवस्था की जाए.

किसी नई परंपरा की अनुमति कदापि न दी जाए- सीएम योगी

उन्होंने कहा कि समस्त आयोजनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आंकलन करते हुए सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति कदापि न दी जाए. सीएम योगी ने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे अपनी बीट में जाकर सभी प्रकार के विवाद की जांच करें और अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर विवाद को समय रहते हल कराएं.

परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं त्योहार- सीएम योगी

उन्होंने जवाबदेही तय करते हुए यह भी कहा कि प्रातः गश्त करने वाला दल सघन जांच करके सुनिश्चित करें कि कहीं पर कोई आपत्तिजनक पोस्टर न लगा हो. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग समस्त सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित करें कि यह पवित्र त्योहार परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास व शालीनता के साथ मनाया जाए.

अशोभनीय कार्यक्रम न आयोजित किया जाए- सीएम योगी

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार का अशोभनीय कार्यक्रम न आयोजित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित पुलिस आयुक्त, जनपद प्रभारी एवं सेनानायक इस संबंध में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का पूर्व में अवलोकन करें और प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का अशोभनीय एवं अश्लीलतापूर्ण संवाद अथवा नृत्य न होने पाए.

मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे का टिकट फाइनल, जानें क्या बोले फैजाबाद के सपा सांसद

Published at : 25 Aug 2024 06:48 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 7 सीटों पर ऐलान

जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 7 सीटों पर ऐलान

Kolkata Doctor Rape Case LIVE: कोलकाता रेप कांड: आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी खत्म, साढ़े तीन घंटे बाद जेल से निकली CBI

कोलकाता रेप कांड: आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी खत्म, साढ़े तीन घंटे बाद जेल से निकली CBI

Bigg Boss OTT 3 से चमकी Shivani Kumari की किस्मत, इस लग्जरी कार की मालकिन बनीं यूट्यूबर, शेयर की तस्वीरें

‘बिग बॉस ओटीटी3’ के बाद चमकी शिवानी कुमारी की किस्मत, खरीदी ये लग्जरी कार

डिलीवरी के बाद कितने दिन तक होता है ब्लीडिंग? जानें कब हो सकता है यह खतरनाक

डिलीवरी के बाद कितने दिन तक होता है ब्लीडिंग? जानें कब हो सकता है यह खतरनाक

ABP Premium

वीडियोज

Akhilesh Yadav की चिंता केवल एक धर्म तक है सीमित? Dharma LiveUnified Pension Scheme : नई पेंशन स्कीम के समर्थन में उतरी रेलवे फेडरेशन । UPS । INDIAN RailwayStree 2 की असली Stree Bhumi Rajgor से मिले आप? Shraddha Kapoor & Sarkata पर किए खुलासे!'Maine Pyar Kiya' की शूटिंग के दौरान Salman Khan के साथ गाने में रोईं Bhagyashree! क्या थी वजह?

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

कुशाग्र राजेंद्र

कुशाग्र राजेंद्र

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.