शाहजहांपुर में अब जल्द ही ज्यादा बिल निकालने के मामले थम जाएंगे। विद्युत विभाग की तरफ से अब पूरे जिले 4 लाख 12 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेल स्मार्ट कंपनी को दी गई है। स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत विभाग ने सबसे पहले अप
.
शाहजहांपुर में अब उपभोक्ताओं के घरों के मीटर बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा की मौजूदगी में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाकर उसका उद्घाटन किया। इंटेल स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के जिला प्रबंधक आनन्द मिश्रा की देखरेख में करीब 300 कर्मचारी इस कार्य को 6 महीने में पूरा करेंगे। जिले में 4 लाख 12 हजार उपभोक्ता के मीटर उतारकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। 300 ट्रांसफॉर्मर और 54 फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय से शुरू होने के बाद अब अन्य विभागों से लेकर अधिकारियों के आवास पर भी स्मार्ट लगाए जाएंगे। उसके बाद उपभोक्ताओं के भी मीटर बदले जाएंगे।
शाहजहांपुर में लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर।
मीटर बदलने का नहीं देना होगा पैसा
जिला प्रबंधक आनन्द मिश्रा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जाकर स्मार्ट मीटर लगाएंगे। उनको ड्रेस और आई कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर बदलने का किसी को कोई पैसा नहीं देना है। साथ ही अगर तार खराब होता है तो मानक के अनुसार उस तार को भी कंपनी बदलकर लगाएगी। जिसका कोई पैसा नहीं देना होगा।
उपभोक्ता की समस्याएं खत्म हो जाएगी
अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बदले मीटर और तार का पैसा उपभोक्ता से वसूल नहीं किया जाएगा। वसूली या अनैतिक कार्य की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। विद्युत कालोनी और सरकारी कॉलोनियों में पहले मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरा सर्वे हो चुका है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। क्योंकि मीटर की रीडिंग खुद हो जाएगी। मीटर रीडर पहुंचे या नहीं, बिल बन जाएगा। बिल्कुल सही स्मार्ट मीटर से बिल निकलेगा। तय तारीख पर खुद बिल जनरेटर हो जाएगा।