शहर के राजघाट स्थित क्षेत्र की घटना:नर्मदा किनारे चल रहा मिट्टी व रेत का अवैध खनन, मिट्टी खोदने से बन रहा है बड़ा गड्ढा
बड़वानी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के राजघाट स्थित नर्मदा तट के पास ही अवैध तरीके से मिट्टी व रेत का खनन किया जा रहा है। नर्मदा के बैक वाटर के कारण बारिश व ठंड के समय पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। गर्मी के समय जलस्तर कम होने पर नर्मदा का पानी दूर हो जाता है। इसका फायदा उठाकर लोग मिट्टी व इसके नीचे दबी रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। इसके बाद भी न तो कोई कार्रवाई हो रही है और न ही कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है। यहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने इस खनन को रोकने की मांग की है।
कुकरा के निवासी देवेंद्र पिता दशरथ सिंह व बाबू सिंह ने