- Hindi News
- Tech auto
- Vivo X Fold 3 Pro With Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 5700mAh Battery Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘वीवो X फोल्ड 3 प्रो’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 16GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,59,999 रुपए रखी है।
वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 2480×2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 2748×1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
वीवो X फोल्ड 3 प्रो : स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 4 नैनोमीटर पर बना लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोल्डेबल फोन है। चीन में वीवो ने इसी प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुका है।
- कैमरा : वीवो X फोल्ड 3 प्रो में कुल पांच कैमरे हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP मेंन कैमरा, 65MP का टेलीफोटो कैमरा + 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में कुल पांच कैमरे हैं। कवर डिस्प्ले पर 32MP का फ्रंट कैमरा और प्राइमरी डिस्प्ले पर 32MP का एक और कैमरा मिलता है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो X फोल्ड 3 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5700mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि वायरलेस फास्ट चार्जर से फोन 35 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।
कंपनी का दावा – यह भारत का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन
कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत में सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है, जिसका वजन 236 ग्राम है। अनफोल्ड होने पर फोन की थिकनेस 5.2 MM और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 11.2 MM है।
12 साल तक एक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है वीवो X फोल्ड 3
फोल्डेबल में कार्बन फाइबर अल्ट्रा-टिकाऊ लाइटवेट हिंज दिया गया है। कंपनी का कहना है कि वीवो X फोल्ड 3 प्रो 12 साल तक एक दिन में 100 बार फोल्ड किया जा सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो अल्ट्रा-ड्यूरेबल ग्लास फाइबर और मिलिट्री-ग्रेड फाइबर से बने आर्मर बैक कवर के साथ आता है।