कोल्हापुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इटालियन 2-व्हीलर ब्रांड वेलोसिफेरो ने मंगलवार (19 नवंबर) भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF टेनिस 1500W लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। नए ई-स्कूटर को KAW वेलोस मोटर्स की कोल्हापुर स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू होगी। इसका मुकाबला एथर रिज्टा , ओला S1, TVS आईक्यूब, हीरो विडा V1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
डिजाइन : हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन ईवी वीएलएफ टेनिस को हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। यह एक स्टाइलिश ई-स्कूटर है, जिसमें 2-टोन बॉडीवर्क, एक फ्लैट सीट और 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें एक अंडर-सीट स्टोरेज क्यूबी है, जिसमें हाफ-फेस हेलमेट रखा जा सकता है।
वीएलएफ टेनिस में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एल्युमीनियम स्विंगआर्म के साथ एक कैंटिलीवर मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों व्हील पर हायड्रोलिक डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ईवी में 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनमें 110/80 सेक्शन के टायर लगे हैं।
परफॉर्मेंस : 65kmph की टॉप स्पीड और 130km की रेंज वीएलएफ टेनिस में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3.5PS की पावर और 157Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर 65kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।
इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 2.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 130 किलेमीटर की मैक्सिमम (IDC) रेंज मिलेगी। ई-स्कूटर 720-वाट चार्जर के साथ आता है, जो बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लेता है।