सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में रविवार की शाम को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में जन जागरण ” संत यात्रा ” निकली गई। जन जन को मतदान हेतु निकलने के लिए गुंजायमान नारों के साथ “पहले मतदान फिर जलपान” का नारा देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
.
इस जन जागरण संत यात्रा का प्रारम्भ रॉबर्ट्सगंज बढौली चौराहे से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए वापस नगर के रामलीला मैदान के पास आकर संपन्न हो गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विद्या शंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
बजरंग दल के जिला संयोजक जेपी चतुर्वेदी ने बताया कि यह शत प्रतिशत मतदान के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में यह बाइक यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा नगर भ्रमण करेगी। नगर भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करेगी। आप घर से निकले और शत प्रतिशत मतदान करें, हम लोग धर्म के लिए मतदान करें। देश के लिए मतदान करें, राष्ट्र की मजबूती के लिए मतदान करें, राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान करें यह हमारा स्लोगन है। इस दौरान ज्ञानेन्द्र सरण राय, नागेंद्र राय, जय प्रकाश चतुर्वेदी, संतोष, अभिषेक, अवधेश, अजय व अन्य लोग मौजूद रहे।