हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाविकसित भारत @2047 की थीम, 6000 विशेष मेहमान; स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को मिलेगी 21 तोपों की सलामी
Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 14 Aug 2024 11:19 PM (IST)
लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Happy Independence Day 2024: 15 अगस्त यानी गुरुवार को हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा होगा. देश भर में आजादी का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लाल किले से अपना लगातार 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण देंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा.
इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से भारतीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र के नाम अपना पारंपरिक संबोधन देंगे. लाल किले पर आयोजित होने वाले इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई क्षेत्रों से युवा, आदिवासी समुदाय, किसान और महिलाओं शामिल होंगी. इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 6 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया गया है.
6000 विशेष मेहमानों में कौन शामिल?
इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत@2047‘ रखी गई है. अटल इनोवेशन मिशन और पीएम एसएचआरआई (राइजिंग इंडिया के लिए प्रधान मंत्री स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र, और ‘मेरी माटी मेरा देश‘ के तहत मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस भव्य समारोह को देखने के लिए पारंपरिक पोशाक पहने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 2,000 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार (3,000) विजेता भी समारोह का हिस्सा होंगे.
पेरिस ओलंपिक में शामिल एथलीट्स से मुलाकात
पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बने 117 एथलीट में से 115 एथलीट स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर मौजूद रहेंगे. इस जश्न के मौके पर नीरज चोपड़ा अपने दल के साथ मौजूद नहीं रहेंगे. नीरज चोपड़ा हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी चले गए हैं. ये सभी एथलीट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सभी एथलीट्स से स्वतत्रंता दिवस के प्रोग्राम के बाद करीब 1 बजे मिल सकते हैं.
जानिए PM मोदी के लाल किले पर झंडा फहराने का पूरा शेड्यूल?
- सुबह 6.20 बजे – एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ले लेंगे
- सुबह 6.56 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे
- सुबह 6.57 बजे – वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचेंगे
- सुबह 6.58 बजे- एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पहुंचेंगे
- सुबह 6.59 बजे-जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचेंगे
- सुबह 7बजे –भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान पहुंचेंगे
- सुबह 7.08 बजे- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचेंगे
- सुबह 7.09 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचेंगे
- सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- सुबह 7.17 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन होगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने स्वागत करेंगे. रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे
- सुबह 7.19 – पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
- सुबह 7.26 बजे- पीएम एलिवेटर पर पहुंचेंगे जहां रक्षा मंत्री ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनो सेना प्रमुख उनके साथ होंगे
- सुबह 7.30 बजे- पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड पर राष्ट्रगान बजाएगा. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी
- सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन
- सुबह 8.30 बजे – पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान बजाया जाएगा
ये भी पढ़ें: Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4 आतंकियों के मारे जाने की आशंका, सेना के कैप्टन भी शहीद
Published at : 14 Aug 2024 10:40 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कोलकाता रेप-मर्डर केस: ’18 अगस्त तक दोषियों को दी जाए फांसी’, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर दी बड़ी मांग
विनेश फोगाट पर आया CAS का फैसला, IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने दी पहली प्रतिक्रिया
Photos: जल, थल और नभ से दिल्ली की पहरेदारी, जानें स्वतंत्रता दिवस पर कैसी रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था?
एडवांस बुकिंग में ही ‘स्त्री 2’ ने लगा दी ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ की वाट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist