वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित “वाराणसी अस्पताल” का नकली वेब पेज बनाकर वहां के कर्मचारियों ने ही संचालक को लाखों का चूना लगाया। अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
.
फर्जी वेब पेज बनाकर अस्पताल को लगाया लाखों का चूना
वाराणसी हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण का आरोप है कि चुनार निवासी मोहित प्रजापति और बाबतपुर में रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह ओपीडी के कर्मचारी थे। कृष्ण कुमार उत्तर-पश्चिम दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर का मूल निवासी है। दोनों ने अस्पताल का नकली वेब पेज बनाया। काउंटर पर पंजीकरण और शुल्क जाम करने पहुंचे मरीजों से उसी वेबपेज के जरिये शुल्क लेकर कूटरचित रसीद थमा देते। इस तरह दोनों ने अस्पताल को लाखों का चूना लगाया।
अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी खाते का किया जा रहा मिलान
वाराणसी हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण ने बताया कि माह के अंत में जब मरीज फीस जमा करने आते तो यह फर्जी रसीद उनको देकर पैसा अपने खाते में जमा कर देते थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले एक वर्ष से छलपूर्वक लाखों रुपए दोनों का संवैधानिक तरीके से ले लिए संपूर्ण मामले का पर्दाफाश 18 जुलाई को हुआ। उन्होंने बताया कि अभी लाखों रूपए का मिलान हुआ हैं अभी आगे एकाउंट का मिलान कराया जा रहा हैं।
पुलिस मामले की कर रही जांच
भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के तरफ से लिखित शिकायत पत्र पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई हैं। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।