Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home देश लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में, इन सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में, इन सीटों पर होगी वोटिंग

by
0 comment

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Date and Time: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को सम्पन्न हो चुके हैं. अब चुनाव अपने चौथे चरण की ओर बढ़ रहा है. चौथे चरण के लिए 13 मई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लोकसभा के चौथे चरण में बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित 10 राज्यों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

चौथे चरण में वोटिंग वाले स्थान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई, सोमवार को आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिसा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

1717 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 96 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक कुल 4264 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें से 1970 नामांकन पत्र सही पाए गए.

इन सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 96 सीटों पर मतदान होगा. 10 राज्यों की किन-किन सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे, उनका ब्यौरा इस प्रकार है-

आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर मतदान
चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इनमें अराकू (एसटी), श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम (एससी), राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला (एससी), ओंगोल, नांदयाल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति (एससी) ), राजमपेट और चित्तूर (एससी) लोकसभा सीट शामिल हैं.

बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
सोमवार, 13 मई को बिहार की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीट
13 मई को चौथे चरण में मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी.

 Lok Sabha Chunav 2024, Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase, Lok Sabha Elections 2024 Phase 4, Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Date, Lok Sabha Elections 2024 Result, Lok Sabha Elections 2024 Live Update News, Lok Sabha Elections 2024 Result Live Update, Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Date and Time, Bihar Lok Sabha Election 2024, Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024, Telangana Lok Sabha Election 2024, West Bengal Lok Sabha Election 2024, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024, Jharkhand Lok Sabha Election 2024,Akhilesh Yadav News, Kannauj Lok Sabha Seat, Shatrughan Sinha News, Mahua Moitra News, Arjun Munda News,

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट के लिए लोग वोट डालेंगे.

तेलंगाना की 17 सीटों पर चुनाव
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अधिक तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल, भुवनागिरी, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम सीट शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, खिरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे.

पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर चुनाव
पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीट बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम सीट पर मतदान होगा.

झारखंड की चार सीट सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू, ओडिसा की चार सीट कालाहांडी, नबरंगपुर (एसटी), बेरहामपुर और कोरापुट के मतदाता अपने प्रत्याशी का चुनाव करेंगे. जम्मू-कश्मीर की एक सीट श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए चुनाव होगा.

चौथे चरण के महारथी
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से टीएमसी प्रत्याशी महुआ मोइत्रा, पश्चिम बंगाल की ही आसनसोल सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार की बेगुसराय सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह, झारखंड की खूंटी सीट से बीजेपी के अर्जुन मुंडा, तेलंगाना की हैदराबाद सीट से बीजेपी की माधवी लता और आंध्र प्रदेश की कडप्पा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वाईएस शर्मिला शामिल हैं. ​​

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar News, Jharkhand news, Kannur news, Kolkata News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 11, 2024, 12:39 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.