लॉरेंस बिश्नाई की ‘वो गलती’ जिसके कारण पकड़ा गया भाई अनमोल, क्या भारत आएगा बाबा सिद्दीकी का ‘हत्यारा’?
/
/
/
लॉरेंस बिश्नाई की ‘वो गलती’ जिसके कारण पकड़ा गया भाई अनमोल, क्या भारत आएगा बाबा सिद्दीकी का ‘हत्यारा’?
लॉरेंस बिश्नाई की ‘वो गलती’ जिसके कारण पकड़ा गया भाई अनमोल, क्या भारत आएगा बाबा सिद्दीकी का ‘हत्यारा’?
नई दिल्ली. कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों के सहारे अमेरिका पहुंचा था. भारतीय जांच एजेंसी पुख्ता सबूत को अमेरिकी प्रशासन तक पहुंचाने में जुट गई है. एनआईए और मुंबई पुलिस इस बारे में दस्तावेज तैयार कर रही है, जिससे उन्हें जल्द अमेरिका भेजा जा सके. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस के मुख्य साजिशकर्ता और सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस की कॉन्सपिरेसी करने वाला अनमोल विश्नोई कब भारत आएगा.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ताबड़तोड़ तरीके से जांच करके अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में डिटेन तो करा दिया लेकिन उसे वापस भारत लाने में अभी कई अड़चनें बाकी हैं. जांच से जुड़े एक आला अधिकारी ने बताया की अनमोल बिश्नोई को उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक महीने पहले भारत से दुबई भेज दिया था. उसे शक था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसके परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया जाएगा. ऐसे में लॉरेंस नहीं चाहता था कि अनमोल बिश्नोई पुलिस हिरासत में जाए. यही कारण है कि उसने उसे दुबई जाने के लिए बोल दिया था.
फर्जी पासपोर्ट के जरिए गया था विदेश
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, भारत से बाहर भगाने के लिए अनमोल बिश्नोई ने फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों का सहारा लिया था. जांच से जुड़े एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अनमोल बिश्नोई के पासपोर्ट पर फोटो तो उसी की थी लेकिन नाम और पता किसी दूसरे का है. यही कारण है कि भारत से भागते समय उसे ज्यादा अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ा.
क्या अनमोल बिश्नोई भारत आएगा?
अनमोल बिश्नोई इस फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई से कई देश होता हुआ अमेरिका तक पहुंच गया. जहां से वह अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के विश्वसनीय दोस्त गोल्डी बरार के साथ मिलकर पूरे गिरोह की कमान संभाल रहा था. भारतीय जांच एजेंसियां अब तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र कर रही है, जिनके आधार पर अमेरिका प्रशासन को बताया जाएगा कि अनमोल बिश्नोई कितना बड़ा अपराधी है और वह फर्जी दस्तावेजों के सहारे अमेरिका में भी दाखिल हुआ है. क्योंकि अमेरिका में इस समय अवैध रूप से रहने वालों को बाहर भेजे जाने की बात चल रही है ऐसे में जांच एजेंसिंयों को पूरी उम्मीद है कि अमेरिका प्रशासन इस बात का पता चलने के बाद अनमोल बिश्नोई को वापस भारत भेज देगा.
जांच एजेंसी कर रही है कागज तैयार
जांच से जुड़े एक आला अधिकारी ने बताया कि भारत भेजने के पहले अमेरिका उन तमाम दस्तावेजों की अपने तरीके से जांच कराएगा और जांच में दस्तावेजों के सही पाए जाने पर उनकी सरकार फैसला लेगी. फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को भी कहा गया है कि वह अनमोल बिश्नोई से संबंधित मामले में कागज तैयार रखें जिससे उन्हें मुंबई पुलिस के दस्तावेजों के साथ अमेरिका भेजा जा सके.
Tags: Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:42 IST