लेडी लव के दिमाग में थी कुछ और बात, लवर को पता लगा ननद वाला प्लान तो कशमकश में पड़ गया, फिर…
हाइलाइट्स
प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी विवाहित प्रेमिका की हत्या. मुजफ्फरपुर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, मामले में पूछताछ जारी.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज इलाके में बीते दिनों एक युवती की हत्या का खुलासा हो गया है. प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने ही प्रेमिका की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था, मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले के बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों संदिग्ध स्थिति में एक विवाहित महिला का डेड बॉडी पुलिस ने बरामद किया था. मामले में मृतक महिला के भाई ने अज्ञात लोगों के द्वारा अपनी बहन की हत्या किए जाने का एफआईआर साहेबगंज थाना में दर्ज कराया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने महीला का मोबाइल डिटेल और महिला का बैकग्राउंड के बारे में पता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला आरोपी अखिलेश राय को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने पूरा राज खोल दिया.
वर्क प्लेस से आगे बढ़ा लव का चक्कर
आरोपी युवक ने बताया कि मृतका गीता देवी और ये दोनों मोतीपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और दोनों साथ में ही मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में काम करते थे. इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. वहीं, विगत 26 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार आरोपी अखिलेश राय के बहन की ननद की शादी थी जिसमें जानें के लिए गीता देवी ने अखिलेश राय पर दबाव बनाया. इसके बाद अखिलेश राय अपनी प्रेमिका को लेकर अपनी बहन के यहां जाने के लिए निकल गया.
ननद के मंडप में शादी का बनाया दबाव
आरोपी ने आगे बताया कि रास्ते में अखिलेश राय की कथित प्रेमिका ने कहा कि अपने बहन के ननद के शादी वाले मंडप में ही हम दोनों भी शादी करेंगे. इसके बाद अपने प्रेमिका के शादी वाले बात को अखिलेश राय ने नकार दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई और गुस्से में आकर अखिलेश राय ने अपनी कथित प्रेमिका गीता देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी प्रेमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई में जुट गई है.
Tags: Bihar News, Extra Marital Affair, Illegal Relationship, Illicit relations, Love affairs, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 23:09 IST