गोंडा जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायखत्री में बच्चों के मध्याह्न भोजन बंद होने के कारण स्कूल बंद कर गायब रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद रशीद अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने उन्हें
.
लापरवाही का खुलासा हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायखत्री का निरीक्षण किया था, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय का ताला लटका हुआ था और बच्चे स्कूल के बाहर बैठे थे। पूछताछ के दौरान रसोइया ने बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने के चलते प्रिंसिपल ने विद्यालय भी बंद कर दिया था।
जांच का आदेश लापरवाही की रिपोर्ट मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रशीद अंसारी को निलंबित कर दिया है। उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय घारीघाट से संबद्ध किया गया है। साथ ही, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज और करनैलगंज को सौंपी गई है।
बीएसए का बयान गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि “विद्यालय बंद करके बिना किसी सूचना के गायब रहना घोर लापरवाही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी कारणवश मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था, तो इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देना आवश्यक था, न कि विद्यालय बंद करके भाग जाना।”
इस पूरे घटनाक्रम ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मामले की जांच से भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने की उम्मीद की जा रही है।