Lucknow Building Collapse: लखनऊ हादसे पर राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान रविवार को तीन और लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है.
By : एबीपी न्यूज, एजेंसी | Updated at : 08 Sep 2024 07:18 PM (IST)
लखनऊ हादसे के पीड़ितों से सीएम योगी ने की मुलाकात
Lucknow Building Collapse News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढहने के मामले में अब तक 8 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इसी बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की. वहीं सीएम योगी ने लखनऊ हाजसे की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है. यह समिति जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-“जनपद लखनऊ के सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने की दुःखद घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है. जांच समिति घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.”
जनपद लखनऊ के सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने की दुःखद घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।
जांच समिति घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम योगी ने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. इस दौरान सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. ज्ञात हो कि, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग गिर गई थी. यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनाई गई थी. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फिलहाल कुछ काम चल रहा था. इसी दौरान इमारत अचानक भरभराकर गिर गई.
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान रविवार को तीन और लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
(IANS इनपुट के साथ)
हूटर लगी कार और खुद को SOG बताकर दुकानदारों से वसूलता था रंगदारी, अब हुआ फर्जी सिपाही गिरफ्तार
Published at : 08 Sep 2024 07:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘एक-एक शहर और गली नहीं देख सकतीं CM…’, कोलकाता रेप केस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर किया ममता का बचाव
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
लखनऊ हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय समित गठित, CM योगी ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
गणपति दर्शन के लिए बहन के घर पहुंचे आमिर,आरती कर लिया बप्पा का आशीर्वाद
iPhone 15 Pro Max है या कोई ‘इंसान’? इस यूट्यूबर ने खेल-खेल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य