हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारीना की अहमद को लिखी ‘चिट्ठी’ में पं.धीरेंद्र शास्त्री ने निकाला ‘लव जिहाद’! विवाद के बाद अब जान लीजिए NCERT का भी जवाब
NCERT Book Row: एनसीईआरटी की कक्षा 3 की एक किताब में दी गई एक चिट्ठी को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल उठाए जबकि एक अभिभावक ने शिकायत की.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 26 Sep 2024 11:52 PM (IST)
एनसीईआरटी बुक पर बवाल (फाइल फोटो)
NCERT On Baba Bageshwar Claim: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताब में छपी एक चिट्ठी को लेकर मचे बवाल के बाद एनसीईआरटी ने सफाई दी है. काउंसिल ने कहा कि पर्यावरण अध्ययन की ग्रेड 3 की किताब में पब्लिश एक लेटर से संबंधित हाल ही में आई खबर का कोई आधार नहीं है.
एनसीईआरटी की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया, “स्कूली शिक्षा के लिए नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे 2023 के परिप्रेक्ष्य में, पर्यावरण अध्ययन की जगह पर ग्रेड 3 से प्रारंभिक चरण में एक नया विषय- हमारे आसपास की दुनिया शुरू की गई है. यह एक अंतःविषय क्षेत्र है जो ग्रेड 3 से आगे विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में बुनियादी दक्षताओं के विकास का ख्याल रखते हुए पर्यावरण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है. इसी के अनुसार एनसीईआरटी ने इस विषय के लिए नई किताबें पेश की हैं, जिनमें सामाजिक परिवेश सहित व्यापक परिप्रेक्ष्य है.”
‘पुरानी किताबों की जगह लाई गईं नई किताबें’
बयान में आगे कहा गया, “इसलिए, पुरानी किताबों के बजाय, कक्षा 3 के लिए “हमारा अद्भुत विश्व” शीर्षक से एक नई किताब लाई गई है. एनसीईआरटी सभी स्कूलों से अपील करता है कि वे कक्षा 1, 2, 3 और 6 में एनसीईआरटी की प्रकाशित नई किताबों का ही उपयोग करें. ये किताबें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित हैं और विषयों और ग्रेडों में सांस्कृतिक जड़ता, बहुभाषावाद, अनुभवात्मक शिक्षा और शैक्षिक प्रौद्योगिकी को एकीकृत करती हैं. नई किताबों और नए विषय क्षेत्रों और पाठ्यपुस्तकों को लागू करने के तौर-तरीकों के बारे में विवरण सीबीएसई को भेजी गई सलाह में दिया गया है.”
क्या है मामला?
दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अभिभावक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि एनसीईआरटी की कक्षा तीन के पर्यावरण विषय के पेज नंबर 17 पर चिट्ठी आई है नाम से एक टाइटल है. इसमें रीना नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरतला आने के लिए इन्विटेशन देती है. इस बाबत अभिभावक ने खजुराहो एसडीओपी को शिकायत की है.
इस मामले पर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसका विरोध किया. उनका कहना है कि रीना ने सिर्फ अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखी? वह आकाश, अविनाश या फिर आदर्श को भी चिट्ठी लिख सकती थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि ये तो सोची-समझी साजिश नजर आती है. इससे तो लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को तुरंत हटाना चाहिए.
देखिए बाबा बागेश्वर ने क्या किया था दावा?
ये भी पढ़ें: ‘अहमद को रीना की चिट्ठी तो…’, कथा में अपना फोन दिखा बोले बागेश्वर धाम वाले बाबा, ‘लव जिहाद’ पर कह दी ये बात!
Published at : 26 Sep 2024 11:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
विभागों से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति में राहुल गांधी से अखिलेश यादव तक शामिल, किस विभाग के कौन सदस्य
‘तारक मेहता…’ के मेकर्स ने ‘सोनू’ को भेजा लीगल नोटिस, मांगा मुआवजा
‘भोपाल में टंकी में बच्ची के शव’ मामले में सख्त सीएम मोहन यादव, बोले, ‘सभी दोषियों को फांसी…’
त्योहारों पर असंगठित सेक्टर में काम करने वाले वर्कर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया मिनिमम वेज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार