/
/
/
रिश्ते में साला-बहनोई पर हैं शातिर खेल के खिलाड़ी, जहानाबाद के कुख्यात को एसटीफ ने वैशाली में पकड़ा
रिश्ते में साला-बहनोई पर हैं शातिर खेल के खिलाड़ी, जहानाबाद के कुख्यात को एसटीफ ने वैशाली में पकड़ा
हाइलाइट्स
एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात को किया गिरफ्तार. बिहार समेत कई दूसरे राज्यों में दोनों पर दर्ज हैं कई केस. कुछ महीने पहले ही पिता की भी हो चुकी है गिरफ्तारी.
राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. कुख्यात अपराधी रोहन तिवारी और राजा तिवारी को वैशाली के विदुपुर से गिरफ्तार किया गया है. इन पर जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र में पैसे लूटने का आरोप है. दोनों की गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों में भी संलिप्तता का पता चला है. बताया जा रहा है कि शनिवार को विदुपुर इलाके में छापेमारी करके इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.
कुख्यात अपराधी रोहन तिवारी जहानाबाद के टॉप-10 अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल है. इन दोनों के खिलाफ जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से इसी वर्ष 16 मई को पैसे लूटने की वारदात को अंजाम देने का केस दर्ज है. इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने से जुड़े कई केस दर्ज हैं.
रोहन मूल रूप से वैशाली नगर थाने के चौहट्टा थाने के छिपी टोला तथा राजा इसी जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र खलौत का है. इन दोनों की तलाश जहानाबाद जिला पुलिस को काफी समय से थी. डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा परिवार अपराध में संलिप्त रहता है. कुछ महीने पहले इसके माता पिता की भी गिरफ्तारी हुई है. दोनों अभी जहानाबाद जेल में बंद है. रोहन और राजा आपस में साला बहनोई हैं.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Jehanabad news
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 15:57 IST