राहुल गांधी के हाथ में फिर होगा संविधान और निशाने पर होगी केंद्र सरकार, क्या लालू-तेजस्वी से भी होगी मुलाकात?
Last Updated:
Rahul Gandhi News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार आने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पटना में वह 5 घंटा रुकेंगे और ‘संविधान सुरक्षा’ को लेकर आयोजित सिविल सोसाइटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कांग्रेस नेता आज पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
- कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी.
- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस में उत्साह.
पटना. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पटना में 5 घंटे के दौरान कई कार्यक्रम है. राजधानी पटना में बापू सभागार में सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें वह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं. इसके बाद प्रदेश के पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम भी जाएंगे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार आना बड़ी बात है. हालांकि, सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी रहेंगी कि क्या वह राजद अध्यक्ष लालू यादव और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलेंगे या नहीं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने खुले तौर पर कहा था कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था.
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार में जाएंगे जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है. इसके बाद वह पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों के बीच कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, कमांडो एसपीजी और पटना पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में लगे हैं. कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को सुनने के लिए राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ता सदाकत आश्रम में जुटेंगे.
कांग्रेस के लिए अहम है राहुल गांधी का दौरा
पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर के अनुसार, राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से कमर कस लेने के लिए कहेंगे. राहुल गांधी का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना आना कांग्रेस पार्टी के लिए बिग बूस्ट साबित हो सकता है. राहुल गांधी का 2025 की शुरुआत में ही बिहार का दौरा पार्टी के लिए शुभ संकेत है. कांग्रेस का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बिहार में बेहतर प्रदर्शन करेगा. उनके आगमन के साथ ही कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों के लिए एकजुट होकर काम करेगी.
राजीव गांधी सभागार सौंपेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बने राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन करेंगे. आने वाले समय में इसी सभागार में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राजीव गांधी सभागार को नए रूप में तैयार किया गया है. जिसमें 1000 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे.
इंदिरा कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे
इसके साथ ही इंदिरा कर्मचारी आवास का उद्घाटन सदाकत आश्रम के प्रांगण में ही करने वाले हैं. बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण करवाया गया है. इंदिरा कर्मचारी आवास के लिए वन बीएचके के आठ फ्लैट बनाए गए हैं, जिसमें सदाकत आश्रम में काम करने वाले कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की गई है.
राहुल गांधी के दौरे से पहले शुरू हुआ विवाद
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं उनके स्वागत में शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे, लेकिन पटना प्रशासन ने कांग्रेस के कई पोस्टर हटा दिए हैं. पटना प्रशासन का कहना है कि पोस्टर अवैध रूप से लगाए गए थे. कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार राजनीतिक बदला ले रही है.
First Published :
January 18, 2025, 08:09 IST