राहुल गांधी की कमला हैरिस के साथ फोन पर हुई बात… क्या रहा एजेंडा?
हाइलाइट्स
कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं.वो अमेरिका का अगले राष्ट्रपति बनने की दौड़ में भी हैं.कमला हैरिस और राहुल गांधी की फोन पर बात हुई.
नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने फोन पर बात की. इस बातचीत के ब्योरे के बारे में पता नहीं चल सका है, हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले हुई. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल गांधी ने कमला हैरिस को फोन मिलाया था या फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की तरफ से ये फोन आया था.
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और कमला हैरिस के बीच गुरुवार को बातचीत हुई. अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ हलकों में चर्चा है कि भारतीय और अफ्रीकी मूल की हैरिस, डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं. यह सवाल बना हुआ है कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी सेहत को देखते हुए इस चुनावी दौड़ में शामिल रह पाएंगे. दूसरी तरफ, बाइडन ने इस बात पर जोर दिया है कि वह फिर से चुनाव लड़ने और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रम्प को हराने के लिए ‘‘दृढ़’’ और फिट हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव इस साल नवंबर में होना.
यह भी पढ़ें:- आपने LG को क्यों नहीं बताया ऐसा नहीं कर सकते… सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर झाड़, क्या है मामला?
भारत और अमेरिका के संबंध बीते एक दशक में काफी अच्छे रहे हैं. हालांकि यह बात भी स्पष्ट है कि अमेरिका की एजेंसियां रह-रह कर भारत के लोकतंत्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार पर सवाल उठाती रही है. अमेरिका ने भारत के लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं के जेल में होने और कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट सील होने का मुद्दा उठाया था. केंद्र सरकार की तरफ से इन आरोपों पर करारा जवाब दिया गया था.
Tags: America News, Rahul gandhi, US News
FIRST PUBLISHED :
July 12, 2024, 22:13 IST