रैली में राहुल-अखिलेश के पहुंचते ही बेकाबू हुई भीड़, सिक्योरिटी के फूले हाथ-पांव, फिर…
रैली में राहुल-अखिलेश के पहुंचते ही बेकाबू हुई भीड़, सिक्योरिटी के फूले हाथ-पांव, फिर…
प्रयागराज. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यहां फूलपुर इलाके में एक संयुक्त चुनावी बैठक बिना भाषण दिए छोड़ दिया. उनके समर्थक मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और बैरिकेड्स को तोड़ दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस और सपा समर्थक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जब यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो मंच के सामने खड़ी भीड़ बैरिकेड तोड़ कर मंच तक पहुंच गई. जिससे ‘भगदड़’ जैसे हालात पैदा हो गए.
सपा और कांग्रेस दोनों के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में मंच पर मौजूद लोगों को समर्थकों से पीछे हटने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. मंच से की गई अपील का भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद गांधी और यादव ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों से घिरे रहने के दौरान मंच छोड़ने से पहले कुछ मिनटों तक कुछ चर्चा की. यह संयुक्त रैली फूलपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमरनाथ मौर्य के पक्ष में आयोजित की गई थी.
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में यूपी के दिग्गजों पर टिकीं देश की निगाहें, 14 सीटों पर मतदान कल
समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हंगामे के बाद सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यादव और गांधी ने रैली को संबोधित नहीं करने का फैसला किया. बाद में दोनों ने प्रयागराज में एक और चुनावी रैली में भाग लिया. रैली को लेकर न तो सपा और न ही कांग्रेस ने कोई बयान जारी किया है. संपर्क करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ‘मैं वाराणसी में हूं और फूलपुर में रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
May 19, 2024, 18:28 IST