होमबिजनेसरामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी, IPL मैच से पहले लिया आशीर्वाद
रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी, IPL मैच से पहले लिया आशीर्वाद
Akash Ambani: आकाश अंबानी मंगलवार को चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर रामलला के दर्शन किए.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 30 Apr 2024 06:38 PM (IST)
आकाश अंबानी ( Image Source :File Pic )
Akash Ambani Reaches Ayodhya: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी आईपीएल मैच से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे. आकाश अंबानी प्राइवेट जेट से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद वह लखनऊ के लिए निकल गए. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आकाश अंबानी मंगलवार को लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए लखनऊ रवाना हुए हैं.
लिया रामलला के आर्शीवाद
आज शाम सात बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले लोग बड़ी संख्या में मैच देखने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके पर सीसीटीवी और ड्रोन से कड़ी नजर रखी जाएगी.
मुंबई इंडियंस के मालिक और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. मैच से ठीक पहले वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. चार्टर प्लेन से के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह सड़क मार्ग से रामलला के दर्शन करने राम जन्मभूमि पहुंचे. दर्शन के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचा था पूरा अंबानी परिवार
22 जनवरी को हुए अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था. इस मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे थे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे थे. बता दें कि अंबानी परिवार बेहद धार्मिक है. अक्सर परिवार का कोई न कोई सदस्य देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करता ही रहता है.
ये भी पढ़ें
Published at : 30 Apr 2024 06:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Business News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट, कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट
1 मई को राम मंदिर के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें अयोध्या दौरे की डिटेल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुद को बताया दूध देने वाली गाय, कहा- ‘दूर से लोग समझते हैं मरकहवा सांड’
वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को कितनी मिलती है फीस, क्या सभी मैच के लिए फीस बराबर?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
जीतू सोनी, वरिष्ठ पत्रकारग्रुप एडिटर, लोकस्वामी