Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में जल ‘तांडव’, आज 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
/
/
/
Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में जल ‘तांडव’, आज 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में जल ‘तांडव’, आज 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर. राजस्थान में मानसून की हो रही भारी बारिश ने लोगों की सांसें फूला दी है. जयपुर और चूरू में भारी बारिश का दशकों का रिकॉर्ड टूट गया है. भारी बारिश के कारण जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां तक कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब पूरब से पश्चिमी तरफ बढ़ रहा है. आईएमडी ने आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर में अति भारी और बारां में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, नागौर और पाली के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण राजस्थान में तापमापी पारा 35 डिग्री तक आ गया है.
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के उत्तर भागों से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से आगामी चार पांच दिन तक कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के प्रबल आसार हैं. पूर्वी राजस्थान में मानसून 1 अगस्त हो सक्रिय हो रखा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में यह 3 अगस्त से पूरी तरह से सक्रिय होगा. इसके कारण इस इलाके में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.
जयपुर में रात को फिर जोर से बरसे बदरा
जयपुर में बुधवार रात को हुई भारी बारिश के बाद गुरुवार रात को भी अच्छी बारिश हुई. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर रात साढ़े दस बजे तक करीब पौने तीन इंच बारिश हुई. जयपुर के कई अंडरपास अभी भी पानी से लबालब हैं. मौसम विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में तापमान 35 डिग्री के पास गया है. प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया है. वहां तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर-34.5 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर- 34.1
धौलपुर- 33.3
करौली- 32.0
भीलवाड़ा- 32.0
चित्तौड़गढ़- 31.2
कोटा- 29.5
अलवर- 28.8
जयपुर- 28.0
चूरू- 27.0
अब गर्मी के साथ ही उमस से भी राहत मिल गई
पूरे प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण अब गर्मी के साथ ही उमस से भी राहत मिल गई है. जयपुर और चूरू समेत कई जिलों में अभी भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है. वहीं कई गांवों का शहरों से संपर्क कटा हुआ है. बारिश के कारण हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा और संगरिया में मकान ढहने से दो महिलाओं की मौत हो गई. तीन अन्य लोग घायल हो गए उनका इलाज चल रहा है. भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
August 2, 2024, 07:08 IST