राजस्थान बीजेपी में रार! बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री में जुबानी जंग, इस वजह से हुई तकरार
राजस्थान बीजेपी में रार! बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री में जुबानी जंग, इस वजह से हुई तकरार
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री के आमने-सामने आ जाने से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक रामबिलास मीणा के बीच जुबानी जंग जारी है. पूरा विवाद ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर शुरू हुआ था. मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसा लगता है जैसे मंत्री सो रहे हैं. अब मंत्री खर्रा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने कुछ गलत किया हो तो मैं भोगूंगा. विधायक ट्रांसफर करवाने आए थे. मैं इतना सक्षम नहीं कि बैन के दौरान ट्रांसफर कर दूं.’ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घटनाक्रम के बारे में अवगत करा दिया है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विधायक का कृत्य उचित नहीं था.
विधायक रामबिलास मीणा से जारी तल्खी के बारे में खुलकर बोलते हुए मंत्री खर्रा ने कहा, ‘अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं भोगूंगा. अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वो भोगेंगे. नाराजगी की वजह यह है कि वो कहते हैं कि ट्रांसकर कर दीजिए. ट्रांसफर पर प्रतिबंध है, इसलिए मैं इतना सक्षम नहीं हूं कि यह काम कर दूं. ये तो अगले की सोच है, मैं इसमें क्या कर सकता हूं. प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति का पता है. जो कुछ करना था, उनके स्तर पर, वो सब कर लिया है. उन्होंने जो कुछ किया, वो उचित नहीं था. एक अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि के नाते उनका कृत्य उचित नहीं था.’
दरअसल, लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा ने सोमवार को मंत्री झाबर सिंह खर्रा की कार्यशैली की शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा से करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ‘मेरे विधानसभा क्षेत्र में जेईएन-एईएन के पद खाली पड़े हैं. मंत्रियों से मिलते हैं, कहते हैं इनमें पोस्टिंग कर दो. आज चौथी बार मंत्री झाबर सिंह खर्रा से एक जेईएन लगवाने के लिए मिलने आया हूं, लेकिन इनको कोई मतलब नहीं है. ऐसे तो हमारी सरकार में मंत्री बैठे है, जो सो रहे हैं. लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली है.’
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
September 3, 2024, 21:56 IST