अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने राजकोट गेम जोन हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। सरकार ने इसकी कमान पुलिस महानिदेशक सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में कमेटी गठित की है। इसमें सरकार ने आईएएस अधिकारी बंछानिधि पानी को शामिल किया है। वे अभी कमिश्नर टेक्निकल एजुकेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ सरकार ने एसआईटी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री,गांधीनगर के निदेशक एच पी संघवी को शामिल किया है। इसके अलावा एसआईटी में अहमदाबाद के चीफ फायर ऑफिसर जे एन खड़िया के साथ क्वालिटी कंट्रोल, मकान और मार्ग विभाग सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर एम बी देसाई को शामिल किया है। गेम जोन हादसे में सामने आया है कि संचालकों ने फायर विभाग से कोई एनओसी नहीं ली थी।
गुजरात के राजकोट अग्निकांड में 24 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
26 लोगों की मौत, 12 बच्चे शामिल
राजकोट गेम जोन में कुल 26 लोगों की मौत हुई है। इसमें 12 बच्चे शामिल हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के अनुसार इस हादसे में गेम जोन के एडमिस्ट्रेटर और मैनेजर को अरेस्ट किया गया है। संघवी ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगी। एसआईटी आज रात से घटना की जांच करेगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र 26 मई की सुबह राजकोट का दौरा करेंगे। देर रात के अपडेट के अनुसार कुल 26 की मौत हुई है। इसके 15 से 20 लोग घायल है। वे आग में झुलसे और उन्हें चोट आई है।
Opinion: मोरबी ब्रिज हादसे के बाद गुजरात में फिर बड़ी दुर्घटना… कौन लेगा सुरक्षा की गारंटी?
पूरे प्रदेश के गेम जोन बंद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल सुबह राजकोट पहुंचेंगे। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी आज रात दो बजे पहुंचेंगे। राजकोट गेम ज़ोन दुर्घटना के बाद गुजरात के सभी गेम जोन बंद करने के गुजरात सरकार के आदेश दिया है। पूरे गुजरात के सभी गेम जोन की जांच की जाएगी। जो भी गेम ज़ोन फायर सेफ्टी परमिशन के बिना चल रहा होगा उसे तत्काल प्रभाव से सील करने के भी आदेश दिए गए हैं। राज्य के सभी जिलाधिकारी और एसपी, पुलिस कमिश्नर को सीएम ने आदेश दिए हैं।
राजकोट गेम जोन हादसा: न कोई कर्मचारी न कोई रास्ता बताने वाला, आग के बीच से जिंदा निकले लड़के ने बयां किया खौफनाक पल
घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक
राजकोट गेम जोन में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोक व्यक्त किया है। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है कि राजकोट के मॉल में लगी आग की ये घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं, ईश्वर सभी परिवारों को हिम्मत दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।