Monday, January 20, 2025
Home रसेल निकले तुरुप के इक्के, एक के बाद SRH को ट्रिपल झटके, फाइनल में KKR बना ‘काल’

रसेल निकले तुरुप के इक्के, एक के बाद SRH को ट्रिपल झटके, फाइनल में KKR बना ‘काल’

by
0 comment

चेन्नई: आंद्रे रसेल वैसे तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में वह गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करते नजर आए। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने फाइनल में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और मीडियम पेस से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को चकमा देते रहे। आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तीन बड़े शिकार किए। पहले एडन मार्करम जैसी बड़ी मछली फंसाई फिर अब्दुल समद सरीखे विस्फोटक बल्लेबाज को निपटाया और पैट कमिंस जैसे खतरनाक खिलाड़ी को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को सिर्फ 113 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। रसेल ने मैच में 2.3 ओवर फेंकते हुए सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

मार्करम का विकेट टर्निंग पॉइंट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब थी। पहले ओवर से जो झटका लगना शुरू हुआ वो आखिरी ओवर तक चलता रहा। 10 ओवर तक ही टीम ने सिर्फ 61 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। 11वें ओवर की जिम्मेदारी अब कप्तान श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल को सौंपी। क्रीज पर एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे दो सेट बल्लेबाज थे। दोनों साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज हैदराबाद की स्थिति को सुधार सकते थे। मगर रसेल ने आते ही इस साझेदारी को तोड़ दिया। दूसरी ही गेंद पर एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया और मिचेल स्टार्क ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। मार्करम 20 रन बनाकर डगआउट लौटे।

समद के बाद कमिंस का काम तमाम
11 के बाद 13वां ओवर भी आंद्रे रसेल को मिला, इसकी चौथी गेंद पर अब्दुल समद (4) आउट हुए। यह हैदराबाद को 77 रन पर लगा सातवां झटका था। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज गति की गेंद को समद कवर्स की ओर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेजी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की तरफ गई, जिसे रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर लपक लिया। इसके बाद रसेल 19वें ओवर में दोबारा अटैक पर लगाए गए। कप्तान पैट कमिंस 24 रन पर रसेल का तीसरा शिकार बने। लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क ने इस बार कोई गलती नहीं की और कैच को पूरा किया है| इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 118 रन पर ऑलआउट होते हुए आईपीएल फाइनल के इतिहास में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बन गई।

अंशुल तलमले

लेखक के बारे में

अंशुल तलमले

रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.