हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व‘ये शहादत का…’, 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!
‘ये शहादत का…’, 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!
Iran Attack On Israel: इजरायल के हिजबुल्लाह पर हमले के बाद अब ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. उसने 200 से ज्यादा मिसाइलें दागकर जवाब दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 01 Oct 2024 11:23 PM (IST)
हमले की प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
Iran Massive Attack On Israel: हिजबुल्लाह चीफ को ढेर करने वाले इजरायल के खिलाफ ईरान ने मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) अपना सबसे बड़ा हमला किया. ईरान ने इजरायल की ओर 200 से अधिक बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दाग दीं, जिसके बाद वहां के नागरिकों को ऐहतियाती तौर पर बम शेल्टर्स में शिफ्ट किया गया.
ईरान की तरफ से हमले के पीछे की वजह साफ करते हुए बड़ी जानकारी दी गई. आईआरजीसी के बयान में कहा गया, “सर्वशक्तिमान ईश्वर के नाम पर…इस्माईल हनियेह, सैय्यद हसन नसरल्लाह और अब्बास निलफोरोशान की हत्या की प्रतिक्रिया के रूप में हमने ज़ायोनी कब्ज़ा करने वाली इकाई के केंद्र को निशाना बनाया. अगर इज़राइल जवाब देता है तो हम उन पर हज़ार गुना अधिक प्रहार करेंगे.”
इजरायल डिफेंस फोर्स ने क्या कहा?
आईडीएफ ने कहा, इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी गईं. आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी गई हैं. पूरे देश में सायरन बज रहे हैं, क्योंकि उन्हें मार गिराने के लिए इंटरसेप्टर मिसाइलें दागी गई हैं. इजरायल रक्षा बलों ने कुछ मिनट पहले एक बयान में कहा कि हमला जारी है और नागरिकों से “अगली सूचना तक सुरक्षित स्थान पर रहने” के लिए कहा है.
इस बीच, इजरायल आर्मी रेडियो ने यह भी बताया कि मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन पर उड़ान और लैंडिंग को निलंबित कर दिया गया है. स्टेट मीडिया ने बताया कि पड़ोसी जॉर्डन का हवाई क्षेत्र भी अस्थायी रूप से बंद है.
अमेरिका ने दिया इजरायल की मदद करने का निर्देश
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट ले रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है.
Published at : 01 Oct 2024 10:58 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये शहादत का…’, 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग बोला ईरान- अगर इजरायल देगा जवाब तो हम 1000 गुणा अधिक करेंगे प्रहार!
लाल बनारसी लहंगा, बालों में गजरा लगाए दुल्हन बनीं तृप्ति डिमरी, देखें फोटोज
सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन आश्रम पर क्यों धमक पड़ी 150 पुलिस अफसरों की बटालियन? जानें, पूरी कहानी
हरियाणा के बल्लभगढ़ में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, जीत को लेकर क्या कहा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist