Ghaziabad News: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि देश में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्हें बाहर निकालने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है. इन घुसपैठियों को बाहर निकालना पड़ेगा.
By : आईएएनएस | Updated at : 14 Dec 2024 08:48 AM (IST)
अभियान के दौरान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर
Source : Social Media
UP News: दिल्ली के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान करने का अभियान तेज हो गया है. गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को अपने इलाके में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के पहचान पत्र और आधार कार्ड चेक किए. उन्होंने पाया कि अधिकांश लोग जिनके पास दिल्ली के आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र थे, वे वास्तव में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से थे.
विधायक मीडिया से कहा कि देश में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्हें बाहर निकालने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है. देश में सेना का शासन लागू किया जाना चाहिए ताकि जो घुसपैठिए हमारे देश में आए हैं, उन्हें बाहर निकाला जा सके. अगर पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया तो मुझे और हिंदूवादी संगठनों को मिलकर इन घुसपैठियों को बाहर निकालना पड़ेगा.
बांग्लादेशी और रोहिंग्या भगाओ देश बचाओ!
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाकर दिल्ली, लोनी समेत पूरे एनसीआर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसाकर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खेल रहे है। आज लोनी में पकड़े गए ये जीते-जागते सबूत है… pic.twitter.com/OFYUrqq35N
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) December 13, 2024
क्या बोले विधायक
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार, खासकर अरविंद केजरीवाल देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया है, ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके. दिल्ली के चारों तरफ के इलाकों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग विभिन्न सरकारी दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड और आधार कार्ड के साथ स्थानीय इलाकों में बसे हुए हैं. इन घुसपैठियों को बिजली, पानी और अन्य सरकारी सेवाएं दी जा रही हैं. फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से घुसपैठियों को लाभ मिल रहा है, जबकि सामान्य नागरिकों को बिना रिश्वत दिए ये सेवाएं नहीं मिलतीं.
उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति जस की तस रही तो देश में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है, जैसा कि बांग्लादेश में हुआ है. असम और महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि इन घुसपैठियों के कारण अपराध बढ़े हैं. गायों की हत्या, चोरी और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने पुलिस और बिजली विभाग को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरते हुए कहा कि इन विभागों की लापरवाही के कारण घुसपैठियों को यहां रहने का मौका मिल रहा है.
‘बांग्लादेश से युद्ध कर हिंदुओं को बचाए भारत,’ BJP विधायक ने कर दी सरकार से बड़ी मांग
विधायक ने कहा कि अगर सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करती, तो इसे लेकर हिंदूवादी संगठन और स्थानीय नागरिकों को मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी. घुसपैठियों को अब इस देश से बाहर निकालना बेहद जरूरी है और इसके लिए सेना को भी सख्त कदम उठाने चाहिए.
Published at : 14 Dec 2024 08:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Weather Update: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक शीतलहर का कहर जारी, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
‘ज्यादा अंग्रेजी लिख दी थी’, विक्रांत मैसी ने अपनी ‘रिटायरमेंट’ पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ अभियान, BJP विधायक ने चेक किए आधार कार्ड
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में जेनेलिया से शरवरी तक ने की शिरकत, देखें फोटोज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य