नई दिल्ली. यूपी के मैनपुरी में नहर में नहाने गए 3 बच्चों के डूबने की खबर है. पुलिस ने इनमें से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है. बाकी 2 की तलाश जारी है. यह घटना मैनपुरी जिले के किशनी इलाके की है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि बचाव व राहत टीम ने शनिवार को 1 बच्चे का शव बरामद कर लिया लेकिन बाकी 2 बच्चों की तलाश अभी जारी है.
इलाके के डिप्टी कलेक्टर प्रसून कश्यप ने कहा कि यह घटना किशनी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली रायहर नहर की है. उन्होंने बताया कि नहर में 4 बच्चे नहाने आये थे. बकौल डीसी, “हमें जानकारी मिली है कि 4 बच्चे नहर में नहाने आए थे. इस दुर्घटना में 3 बच्चे लापता हैं. जिस एक बच्चे को बचाया गया वह अभी खतरे से बाहर है और उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हम लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं.” उन्होंने बताया कि आगरा से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. गौरतलह है कि अब लापता 3 बच्चों में से एक का शव मिल गया है.
(अभी यह डेवलप हो रही स्टोरी है. अधिक जानकारी आने पर इसे अपडेट किया जाएगा.)
Tags: Mainpuri News, UP news
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 03:04 IST